ipl 2023 fans chanting kohli kohli naveen ul haq reaction goes viral( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 : लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का मैच हो और फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) के नारे ना लगाएं, इस सीजन ऐसा कम ही देखने को मिला है. असल में, जब से इकाना स्टेडियम में विराट कोहली-गौतम गंभीर और नवीन उल हक के बीच बवाल हुआ, तभी से मानो फैंस LSG के पीछे ही पड़ गए हैं. कभी गंभीर पर निशाना साधते हैं, तो कभी नवीन को ट्रोल करते दिखते हैं. ऐसा ही कुछ LSG vs MI मैच में भी देखने को मिला. असल में, जब नवीन बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे, तो फैंस उनके पीछे से कोहली-कोहली के नारे लगाकर उन्हें ट्रोल करने लगे...
फैंस को दिया नवीन ने करारा जवाब
Lucknow crowd Teases Naveen ul haq with kohli kohli chants 😂🔥#ViratKohlipic.twitter.com/r3o7f5BHIr
— Cricpedia. (@_Cricpedia) May 17, 2023
IPL 2023 का 63वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में लखनऊ ने 5 रन से जीत दर्ज की. लेकिन इस दौरान स्टैंड्स में बैठे फैंस ने नवीन उल हक को ट्रोल करना शुरू कर दिया. फैंस ने कोहली-कोहली के नारे लगाकर गेंदबाज को परेशान करना चाहा, लेकिन नवीन का रिएक्शन हैरान करने वाला था. असल में, जब नवीन ने सुना की फैंस कोहली-कोहली के नारे लगा रहे हैं, तो उन्होंने इशारे में उन्हें और तेज चिल्लाने के लिए कहा. हालांकि, पेसर से ऐसे रिएक्शन की किसी को उम्मीद नहीं थी.
ये भी पढ़ें : IPL के बीच अचानक क्यों बढ़ाई गई सौरव गांगुली की सिक्योरिटी? सुरक्षाकर्मियों से घिरा रहेगा घर
विराट के साथ हुआ था बवाल
IPL 2023 में जब इकाना स्टेडियम में LSG vs RCB का मैच हुआ, तो मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच कुछ बहसबाजी हुई थी. मगर, मैच खत्म होने के बाद जब दोनों हैंडशेक कर रहे थे, तब नवीन ने गुस्से में आकर विराट का हाथ झटक दिया था, जिसपर विराट भी भड़क गए थे. इतना ही नहीं, बाद में जब विराट के साथ खड़े कप्तान केएल राहुल ने नवीन को बुलाया था, तब उन्होंने वहां जाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद से ही नवीन फैंस के निशाने पर रहते हैं.
बता दें, मुंबई के खिलाफ मैच में नवीन ने अपने स्पेल के 4 ओवर में 37 रन दिए थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था.
HIGHLIGHTS
- LSG vs MI मैच में लगे कोहली-कोहली के नारे
- नवीन के रिएक्शन ने किया सबको हैरान
- विराट के साथ विवाद के बाद से अक्सर ट्रोल होते हैं नवीन