/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/23/34-2023-06-23t080646525-92.jpg)
ipl 2023 fair play award dc win this tittle csk gt( Photo Credit : News Nation Team )
IPL 2023 Fair Play Award : आईपीएल 2023 में इस बार नई बात देखने को मिली. जहां एक तरफ नई टीमें अपने प्रदर्शन से धूम मचा रहीं थीं, वहीं दूसरी तरफ पुरानी टीमें इस खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी थीं. जिसमें राजस्थान के साथ आरसीबी की टीमें शामिल हैं. ऐसे में सवाल सभी के मन में उठ रहा था कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ इन दोनों टीमों के साथ कि ये साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि दिल्ली टीम भले ही मैच अपने नाम नहीं कर पा रही थी, अंक तालिका में भी निचले पायदान पर रही हो, पर एक मामले में दूसरी टीमों से कोसों आगे निकल गई.
ये भी पढे़ं : सचिन तेंदुलकर के 2 अनचाहे रिकॉर्ड्स, जिन्हें शायद ही जानते होंगे आप
फेयर प्ले अवॉर्ड रह दिल्ली के नाम
हम बात कर रहें हैं फेयर प्ले अवॉर्ड की. फेयर प्ले अवॉर्ड में दिल्ली ने डंका ही बजा दिया. वैसे तो चेन्नई ने आईपीएल अपने नाम किया पर ये फेयर प्ले अवॉर्ड दिल्ली की टीम अपने साथ ले गई. फेयर प्ले अवॉर्ड को आईपीएल का बड़ा अवॉर्ड माना जाता है. जो भी टीम शांति के साथ क्रिकेट खेलती है, अंपायर के हर फैसले की इज्जत करती है, उसे ये फेयर प्ले अवॉर्ड दिया जाता है.
ये भी पढ़ें : एक इंस्टा पोस्ट से इतना कमाते हैं विराट, जितने में आप खरीद लेंगे गाड़ी-बंगला
गुजरात और दिल्ली में दिखी टक्कर
दिल्ली ने 14 मैचों में 10.07 की औसत से 141 अंक अपने नाम किए. और टॉप की पोजिशन को हासिल कर लिया. चैन्नई की टीम दिल्ली से पीछे ही रह गई. दूसरे नंबर की बात करें तो वहां पर गुजरात की टीम है. गुजरात ने 17 मैचो में 10.06 की औसत से 171 अंक हासिल किए. हालांकि बहुत ही कम अंतर से टीम दिल्ली से पीछे रह गई. पर नंबर एक का ताज तो दिल्ली के पास ही रहेगा.