LSG vs MI : फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाने के लिए लखनऊ से भिड़ंगी मुंबई, जानें किसका पलड़ा है भारी

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम का आईपीएल में अब तक तीन बार आमना - सामना हुआ है. इन तीनों मुकाबलों में लखनऊ ने बाजी मारी है. दोनों के बीच पहला मैच पिछला सीजन आईपीएल 2022 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें लखनऊ सुपर जायं

author-image
Roshni Singh
New Update
LSG vs MI Head To Head

LSG vs MI Head To Head ( Photo Credit : News Nation)

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Head To Head : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का एलिमिनेटर मुकाबला आज (24 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच में जो भी टीम बाजी मारेगी वह गुजरात टाइटंस के साथ दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी. जबकि हारने वाली टीम का इस टूर्नामेंट में सफर यही समाप्त हो जाएगा. लखनऊ ने अपने 14 मैचों में 8 जीतकर अच्छे नेट रन के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं मुंबई की टीम भी 14 मैचों में 8 जीतकर प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया है. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी है.

Advertisment

लखनऊ बनाम मुंबई हेड टू हेड

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम का आईपीएल में अब तक तीन बार आमना - सामना हुआ है. इन तीनों मुकाबलों में लखनऊ ने बाजी मारी है. दोनों के बीच पहला मैच पिछला सीजन आईपीएल 2022 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से मात दी थी. 

लखनऊ और मुंबई का दूसरी बार आमना सामना उसी सीजन आईपीएल 2022 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था. जिसमें लखनऊ ने 36 रनों से जीत हासिल की थी. उसके बाद इस सीजन आईपीएल 2023 में दोनों टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ी थी.  इसमें लखनऊ ने मुंबई को 5 रन से शिकस्त दिया था. 

यह भी पढ़ें: GT vs CSK : क्वालीफायर-1 गेंदबाजों ने ऐसा क्या किया, BCCI लगाएगी 42 हजार पौधे

लखनऊ सुपर जाइटंस और मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : 'तू संन्यास लेकर कमेंट्री ही कर', दिनेश कार्तिक के इमोशनल पोस्ट पर भड़के RCB फैंस

LSG vs MI Head to Head lsg vs mi LUCKNOW SUPER GIANTS vs MUMBAI INDIANS lucknow-super-giants-vs-mumbai-indians-head-to-head लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस IPL 2023 Eliminator Rohit Sharma lsg vs mi playing 11 ipl-2023
      
Advertisment