Advertisment

IPL 2023 : Delhi Capitals की बॉलिंग बुरी तरह फ्लॉप, अकेले बैट्समैन ही जिम्मेदार नहीं

IPL 2023, Delhi Capitals bowling unit misfire in current session : दिल्ली कैपिटल्स के सभी बॉलर पूरे सीजन फिसड्डी साबित हुए हैं. एक-दो मैचों में चमक बिखेरने के अलावा दिल्ली की टीम के खिलाड़ी हर डिपार्टमेंट में पीछे रहे हैं. बॉलिंग की बात करें...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
DC

DC ( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

IPL 2023, Delhi Capitals bowling unit misfire in current session : आईपीएल 2023 अब आखिरी चरण की ओर है. दिल्ली कैपिटल्स 12 मैच खेल चुकी है. वो आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम भी बनी थी. अभी भी वो 12 मैचों में महज 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर सबसे निचली पायदान पर है. दिल्ली कैपिटल्स की इस बुरी गत के पीछे उसके बल्लेबाजी क्रम का पतन माना जा रहा है. एक से एक धाकड़ खिलाड़ियों से सजी दिल्ली की टीम अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत को काफी मिस कर रही है. लेकिन ये सिर्फ बल्लेबाजी वाला डिपार्टमेंट ही नहीं है, जिसने दिल्ली कैपिटल्स की लुटिया डुबाई है, बल्कि उसके बॉलर भी बुरी तरह से नाकाम रहे हैं.

टॉप - 25 में एक भी बॉलर नहीं

दिल्ली कैपिटल्स के सभी बॉलर पूरे सीजन फिसड्डी साबित हुए हैं. एक-दो मैचों में चमक बिखेरने के अलावा दिल्ली की टीम के खिलाड़ी हर डिपार्टमेंट में पीछे रहे हैं. बॉलिंग की बात करें तो आईपीएल 2023 में प्योर गेंदबाज की हैसियत से खेल रहा कोई भी बॉलर टॉप 25 लिस्ट में भी नहीं है. जी हां, मिचेल मार्श सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन मिचेल मार्श तो ऑल राउंडर हैं. ऐसे में उनकी गिनती करनी बेमानी होगी. फिर भी वो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. इसके बाद नंबर आता है अक्षर पटेल का, वो भी शुद्ध गेंदबाज की हैसियत से नहीं, बल्कि ऑल राउंडर की हैसियत से टीम में हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : PBKSvsDC, कभी DC का रहा ये स्टार पेसर बढ़ाएगा दिल्ली की मुश्किलें!

ये हैं दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के आंकड़े

आईपीएल 2023 के पर्पल कैप की रेस में दिल्ली की ओर से सबसे आगे हैं मिचेल मार्श, उन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट लिये हैं. दूसरे नंबर पर हैं अक्षर, जिन्होंने 12 मैचों में 10 विकेट लिये हैं. वो ओवरआल 25वें स्थान पर हैं. दिल्ली के शुद्ध गेंदबाजों की बात करें तो सबसे आगे हैं कुलदीप यादव, उन्होंने 12 मैचों में 10 विकेट ही लिये हैं. वो पर्पल कैप की रेस में 26वें स्थान पर हैं. इसके बाद आता है इशांत शर्मा का नाम, उन्होंने 7 मैचों में 8 विकेट लिये हैं और वो कुल 35वें पायदान पर हैं. तो खलील अहमद 7 मैचों में सिर्फ 7 विकेट लेकर 47वें स्थान पर हैं. आंकड़े साफ बता रहे हैं कि दिल्ली कैपिटल्स के बुरे प्रदर्शन के पीछे सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं, गेंदबाजों का बेकार प्रदर्शन भी काफी अहम साबित हुआ है.

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल 2023 में बुरी तरह फ्लॉप रही दिल्ली कैपिटल्स
  • दिल्ली कैपिटल्स की न तो बैटिंग चल पाई और न ही बॉलिंग
  • टॉप 15 में सिर्फ एक बैटर, तो बॉलर पूरी तरह नदारद
bowling unit delhi-capitals मिचेल मार्श ipl-2023 इशांत शर्मा
Advertisment
Advertisment
Advertisment