logo-image

DC vs SRH : दिल्ली, हैदराबाद के लिए करो या मरो का मुकाबला, ये हो सकते हैं बदलाव

DC vs SRH IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आज दो मैच खेले जाने हैं. पहला मुकाबला जहां गुजरात और कोलकाता के बीच में है.

Updated on: 29 Apr 2023, 02:13 PM

नई दिल्ली:

DC vs SRH IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आज दो मैच खेले जाने हैं. पहला मुकाबला जहां गुजरात और कोलकाता के बीच में है. वहीं दूसरा मुकाबला दिल्ली और हैदराबाद के बीच में होना है. दिल्ली के मुकाबले की बात करें तो अब हर एक मुकाबला टीम को जीतना जरुरी है. वहीं हैदराबाद के लिए भी यही स्थिति है कि एक हार का मतलब लीग से बाहर हो जाना. जान ही सकते हैं कि दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला है. सभी खिलाड़ी चाहेंगे कि अपना सौ फीसदी मुकाबले के लिए दिया जाए. आपको बताते हैं कि आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.

पिच का मिजाज, बल्लेबाजों के साथ

मुकाबला दिल्ली के मैदान पर है. अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. मैच के शुरुआती पल में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. लेकिन जब मैच आखिर तक जाएगा तो बल्लेबाजी करना आसान हो सकता है. 

दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11

डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, एनरिच नार्जे, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा.

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्कराम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.

IPL 2023 के लिए दिल्ली की टीम :

डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, एनरिक नार्जे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, रोवमैन पॉवेल, प्रियम गर्ग, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, चेतन सकारिया, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, अभिषेक पोरेल, रिले रोसौव.

IPL 2023 के लिए हैदराबाद की टीम :

अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्कराम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी, आदिल राशिद, अकील होसेन, ग्लेन फिलिप्स, समर्थ व्यास अनमोलप्रीत सिंह, मयंक डागर, उपेंद्र यादव, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, फजलहक फारूकी, अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, विवरांत शर्मा.