New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/30/whatsapp-image-2023-04-30-at-15455-pm-60.jpeg)
ipl 2023 dc vs srh big fight between fans video viral( Photo Credit : Google)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ipl 2023 dc vs srh big fight between fans video viral( Photo Credit : Google)
IPL 2023 का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. सभी मुकाबले फुल स्ट्रेंथ के साथ दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियमों में खेले जा रहे हैं, जिसका फैंस भरपूर आनंद ले रहे हैं. मगर, शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच को देखने पहुंचे फैंस के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े को बढ़ता देख, वहां मौजूद कर्मचारी बीच-बचाव करने पहुंचा, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
मैच के दौरान भिड़े दोनों टीमों के फैंस
big fight between fans in Delhi during their match against SRH.
Hyderabad Fans vs Delhi Fans#IPL2O23 #SRHvsDC #DCvSRH #DCvsSRH #SRHvDC #CSKvsPBKS #CSKvPBKS #ViratKohli pic.twitter.com/1fLYlUR7Fd
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) April 30, 2023
IPL का मैच स्टेडियम में जाकर देखने का अलग ही रोमांच होता है. हर गेंद पर फैंस का शोर माहौल ही बदलकर रख देता है. लेकिन शनिवार फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में दोनों टीमों के सपोर्टर्स के बीच झगड़ा हो गया. देखते ही देखते हाथापाई होने लगी और फैंस एक-दूसरे पर लात-घूसे चलाने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, जहां एक ओर दर्शक आपस में भिड़ रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें शांत कराने की भी कोशिश कर रहे हैं.
मगर, लड़ रहे लड़कों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और वह एक-दूसरे को पीटते रहे. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी कई बार अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे फैंस के बीच स्टेडियम में ऐसे झगड़े होते देखे गए हैं.
हार के साथ सबसे नीचे दिल्ली कैपिटल्स
IPL 2023 का सफर अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में टीम ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 2 ही मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं 6 मैच हार चुकी है. ऐसे में अब इस टीम के लिए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना बेहद मुश्किल हो गया है. जी हां, यदि DC को अंतिम चार में पहुंचना है, तो बचे हुए 6 मैचों को अच्छे रन रेट के साथ जीतना होगा.
Source : Sports Desk