Advertisment

IPL 2023 : 2016 से विराट की ऐसी फिफ्टी बनती है RCB की हार की वजह, आंकड़े गवाह

विराट कोहली, RCB की जान हैं. उन्होंने फ्रेंचाइजी को अकेले के दम पर ना जाने कितने ही मुकाबले जिताए हैं

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
kohli rcb ipl

virat kohli slow fifty is reason of rcb loss till ipl 2016( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023 : विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में तीनों ही फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से हैं. आईपीएल 2023 में भी विराट जमकर रन बना रहे हैं, उन्होंने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए मैच में 7000 IPL रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया. लेकिन इस मैच में उनकी फिफ्टी ही RCB की हार की वजह बन गई. विराट ने 120 से भी कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, मगर उनकी स्लो बैटिंग के चलते RCB जिस स्कोर तक पहुंच सकती थी, वहां नहीं पहुंच सकी और DC ने टार्गेट आसानी से चेज कर लिया. RCB की इस हार के बाद एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जिसे जानकर आप भी चौक जाएंगे....

2016 से विराट की स्लो बैटिंग के चलते हार रही है RCB

विराट कोहली, RCB की जान हैं. उन्होंने फ्रेंचाइजी को अकेले के दम पर ना जाने कितने ही मुकाबले जिताए हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि, 2016 से जब-जब भी विराट कोहली 120 से कम स्ट्राइक रेट से 50 रन का आंकड़ा छूते हैं, तब-तब उनकी टीम को हार देखनी पड़ती है. ये हम नहीं, बल्कि खुद विराट के आंकड़े बता रहे हैं. जी हां, 2016 से अब तक 5 बार ऐसा हुआ है और हर बार RCB को हार का मुंह देखना पड़ा है. यहां देखें रिकॉर्ड्स

1- शनिवार को दिल्ली के खिलाफ विराट कोहली ने 46 गेंदों पर 119.57 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए और उनकी टीम हार गई. 
2-विराट ने 147.05 की स्ट्राइक रेट से 75(51) रन बनाए थे और फ्रेंचाइजी ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी. 
3-2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ विराट ने 114.58 की स्ट्राइक रेट से 55(48) रन बनाए थे और उनकी टीम को 61 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
4- IPL 2020 में CKS vs RCB के मैच में भी कोहली ने 108.33 की स्ट्राइक रेट से 50(43) रन बनाए थे और उनकी टीम को 8 विकेट से हार मिली थी. 
5- GT के खिलाफ IPL 2023 में विराट ने 109.43 की स्ट्राइक रेट से 58(53) रन की पारी खेली थी और गुजरात ने 6 विकेट से मैच जीत लिया था. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : नवीन का लेटेस्ट पोस्ट है विराट के लिए ? गंभीर का कमेंट हुआ वायरल

शनिवार को हारी RCB

शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ, जहां पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 181 रन बनाए. जवाब में घरेलू टीम ने लक्ष्य को आसानी से 16.4 ओवर में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और 7 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज की. 

HIGHLIGHTS

  • कोहली की स्लो फिफ्टी के चलते हारी RCB
  • DC ने 7 विकेट से RCB को दी मात
  • विराट ने पूरे किए 7000 IPL रन

Source : Sports Desk

rcb dc vs rcb VIRAT Kohli 7000 runs in IPL ipl-2023 Virat Kohli Virat kohli record
Advertisment
Advertisment
Advertisment