/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/13/dc-vs-pbks-head-to-head-2-21.jpg)
DC vs PBKS( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023, Delhi Capitals vs Punjab Kings Match Update: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 59वां मुकाबला आज (13 मई) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पंजाब किंग्स पहले बललेबाजी करने उतरेगी. डेविड वार्नर की दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. दिल्ली की टीम इस सीजन अब तक खेले गए 11 मैच में से सिर्फ 4 में जीत हासिल की है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट टेबल में 8 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10वें पायदान पर है. ऐसे में दिल्ली प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. वहीं पंजाब की टीम 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में 8वें नंबर पर है.
🚨 Toss Update 🚨@DelhiCapitals win the toss and elect to field first against @PunjabKingsIPL.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/bCb6q4bzdn#TATAIPL | #DCvPBKSpic.twitter.com/2JSm8a9tAv
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार
दिल्ली और पंजाब में हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा भारी
आईपीएल में दिल्ली और पंजाब के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. इन 30 मुकाबले में दिल्ली ने 15 में जीत हासिल की है और पंजाब ने भी 15 मैच जीतने में कामयाब रही है. लेकिन दिल्ली को उसके घर में हराना पंजाब के लिए आसान नहीं होने वाली है. IPL 2023 में दोनों टीमों लगातार दो मुकाबले एक दूसरे साथ खेलेगी. यानी IPL 2023 में दिल्ली और पंजाब का अगला मैच भी एक दूसरे है. वहीं दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. कड़ी टक्कर देखनो को मिलने वाली है.