logo-image

IPL 2023 : टॉस जीतकर CSK ने चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग-XI में हुआ बड़ा बदलाव

IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 67वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला जाना है.

Updated on: 20 May 2023, 03:09 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 67वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला जाना है. इस मैच में जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और गिरा चेन्नई के पक्ष में. जहां, कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. अब देखने वाली बात होगी की CSK के बल्लेबाज अपने कप्तान के फैसले को किस हद तक सही साबित करते हैं और बोर्ड पर कितना बड़ा स्कोर लगाते हैं.

पिच पर दिखेगा स्पिनर्स का जलवा

आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और चेन्नई दोनों ही टीमें अपना-अपना आखिरी लीग मैच खेलने मैदान पर उतरी हैं. एक ओर जहां, दिल्ली घरेलू मैदान पर आखिरी मैच जीतकर सम्मान से विदाई लेना चाहेगी. वहं CSK इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहंचना चाहेगी. अब यदि अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां स्पिनर्स को फायदा मिलता है. यहां की बाउंड्री छोटी हैं, इसलिए बल्लेबाजों की चांदी रहती है और मैदान पर बड़े-बड़े शॉट्स देखने को मिल सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा की CSK स्कोरबोर्ड पर बड़ा लक्ष्य लगाती है, या दिल्ली के गेंदबाज घरेलू पिच पर धोनी की टीम को सस्ते में आउट करते हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : Yashasvi Jaiswal ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड, अब तक इतिहास में नहीं हुआ ऐसा

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

जहां, एक ओर चेन्नई सुपर किंग्स अपनी सेम प्लेइंग-इलेवन के साथ उतरी है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने बड़े बदलाव किए हैं. ललित यादव और चेतन सकारिया को प्लेइंग-इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं इशांत शर्मा बाहर हुए हैं. 

दिल्ली कैपिटल्स - डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), रिले रोसौव, यश ढुल, अमन हाकिम खान, एक्सर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिक नार्टजे.

चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा.