/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/06/34-2023-05-06t101405677-50.jpg)
ipl 2023 csk vs mi updates in hindi top 3 bowler in hindi( Photo Credit : News Nation Team )
CSK vs MI IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आज महामुकाबला यानी चेन्नई और मुंबई के बीच खेला जाना है. मुकाबला चेन्नई के चेपॉक पर होना है. ऐसे में स्पिनर्स इस मैच में कमाल कर सकते हैं. साथ में मैच दोपहर में हो रहा है, यानी ओस का प्रभाव गेंदबाजी पर नहीं पड़ेगा. मुंबई की बात करें तो मुकाबला जीतना बेहद ही जरुरी है. वहीं चेन्नई की टीम इस जीत के साथ टॉप 2 में फिनिश करने को देखेगी. चेन्नई के लिए बात करें तो आसानी आज के मैच में हो सकती है. वहीं रोहित की टीम को जीत के लिए पूरी जान लगा देनी होगी. आपको बताते हैं कि चेन्नई के मैदान पर कौन से बल्लेबाज धूम मचा सकते हैं.
रवींद्र जडेजा
टीम में रवींद्र जडेजा हों और लिस्ट में उनका नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है. रवींद्र जडेजा चेन्नई के मैदान पर कमाल करते हुए नजर आते हैं. साथ में आईपीएल 2023 में रवींद्र जडेजा अभी तक जादू नहीं बिखेर सके हैं तो आज इस खिलाड़ी के पास शानदार मौका है.
पीयूष चावला
पीयूष चावला कई सीजन चेन्नई के लिए खेल चुके हैं. इसलिए चेपॉक स्टेडियम को अच्छे से जानते हैं. तो मुंबई के लिए पीयूष चावला मैच विनर साबित हो सकते हैं. हालांकि टीम को विश्वास पीयूष चावला के ऊपर दिखाना होगा.
मिचेल सेंटनर
चेन्नई को आज मिचेल सेंटनर को प्लेइंग 11 में खिलाना चाहिए. मिचेल सेंटनर चेपॉक पर मुंबई के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. हालांकि टीम महेश ठीकशाना की तरफ भी देख सकती है. लेकिन आंकडों की बात करें तो मिचेल सेंटनर का पलड़ा भारी है.
चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11
डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, एमएस धोनी (C&WK), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर/महेश ठीकशाना, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे.
मुंबई की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल.