logo-image

CSK vs GT Final Live Updates: चेन्नई ने आईपीएल 2023 किया अपने नाम

CSK vs GT IPL 2023 Final Live Updates: चेन्नई और गुजरात के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है.

Updated on: 30 May 2023, 01:44 AM

नई दिल्ली:

CSK vs GT IPL 2023 Final Live Updates: आज एक बार फिर से आईपीएल 2023 का फाइनल चेन्नई और गुजरात के बीच में हो रहा है. कल बारिश की वजह से मुकाबला आज के लिए यानी रिजर्व डे के लिए स्थगित कर दिया गया था. उम्मीद करते हैं कि आज पूरा मुकाबला होगा. फैंस भी यही चाहते हैं. क्योंकि धोनी के लिए ये आखिरी आईपीएल हो सकता है. ऐसे में चेन्नई के फैंस बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि बारिश से मैच में बाधा डले. मैच से जुड़ी हर अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग के जरिए हम आपको देते रहेंगे.

calenderIcon 01:42 (IST)
shareIcon
calenderIcon 01:41 (IST)
shareIcon

आईपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा जीत वाले खिलाड़ी
6 - रोहित शर्मा
6 - अंबाती रायडू
5 - हार्दिक पांड्या
5 - कीरोन पोलार्ड
5 - एमएस धोनी

calenderIcon 01:39 (IST)
shareIcon
calenderIcon 01:38 (IST)
shareIcon
calenderIcon 01:35 (IST)
shareIcon
calenderIcon 01:34 (IST)
shareIcon

चेन्नई ने जीत लिया आईपीएल 2023.

calenderIcon 01:32 (IST)
shareIcon

1 में 4

calenderIcon 01:31 (IST)
shareIcon

2 में 10.

calenderIcon 01:30 (IST)
shareIcon

3 में 11

calenderIcon 01:28 (IST)
shareIcon

4 में 12.

calenderIcon 01:28 (IST)
shareIcon

5 में 13.

calenderIcon 01:27 (IST)
shareIcon

CSK vs GT Final Live Updates: चेन्नई को आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए.

calenderIcon 01:21 (IST)
shareIcon
calenderIcon 01:19 (IST)
shareIcon
calenderIcon 01:15 (IST)
shareIcon
calenderIcon 01:12 (IST)
shareIcon

CSK vs GT Final Live Updates:  चेन्नई सुपर किंग्स को 18 गेंदों में 38 रन चाहिए.

calenderIcon 01:10 (IST)
shareIcon
calenderIcon 01:08 (IST)
shareIcon

CSK vs GT Final Live Updates:  चेन्नई सुपर किंग्स को 24 गेंदों में 53 रन चाहिए.

calenderIcon 01:06 (IST)
shareIcon
calenderIcon 01:04 (IST)
shareIcon
calenderIcon 01:01 (IST)
shareIcon

CSK vs GT Final Live Updates: चेन्नई का स्कोर 10 ओवर के बाद 112 पर 2 विकेट है.

calenderIcon 00:59 (IST)
shareIcon

CSK vs GT Final Live Updates: चेन्नई सुपर किंग्स को 33 गेंदों में 68 रन चाहिए

calenderIcon 00:57 (IST)
shareIcon

CSK vs GT Final Live Updates: चेन्नई सुपर किंग्स को 36 गेंदों में 72 रन चाहिए

calenderIcon 00:54 (IST)
shareIcon

Most partnership runs in a season
939 - Virat Kohli, AB de Villiers (RCB, 2016)
939 - Virat Kohli, Faf du Plessis (RCB, 2023)
849 - Ruturaj Gaikwad, Devon Conway (CSK, 2023)
791 - David Warner, Jonny Bairstow (SRH, 2019)

calenderIcon 00:51 (IST)
shareIcon
calenderIcon 00:51 (IST)
shareIcon
calenderIcon 00:46 (IST)
shareIcon
calenderIcon 00:44 (IST)
shareIcon
calenderIcon 00:43 (IST)
shareIcon
calenderIcon 00:43 (IST)
shareIcon

CSK vs GT IPL 2023 Final Live Updates: चेन्नई को पहला झटका लग चुका है. गायकवाड़ 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

calenderIcon 00:39 (IST)
shareIcon

CSK vs GT IPL 2023 Final Live Updates: चेन्नई को जीत के लिए 54 गेंदों में 99 रन की जरूरत है. मैच लग रहा है कि कांटेदार रहेगा.

calenderIcon 00:37 (IST)
shareIcon

CSK vs GT IPL 2023 Final Live Updates: 6 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर 72 रन है. टीम के लिए गायकवाड़ ने 25 और कॉन्वे ने 44 रन बनाए हैं.

calenderIcon 00:29 (IST)
shareIcon
calenderIcon 00:28 (IST)
shareIcon

CSK vs GT IPL 2023 Final Live Updates: 4 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर 52 रन है. टीम के लिए गायकवाड़ ने 23 और कॉन्वे ने 27 रन बनाए हैं.

calenderIcon 00:20 (IST)
shareIcon
calenderIcon 00:18 (IST)
shareIcon

2 ओवर की समाप्ति पर चेन्नई का स्कोर 24 रन है. टीम ने अभी तक कोई विकेट नहीं खोया है.

calenderIcon 00:16 (IST)
shareIcon
calenderIcon 23:49 (IST)
shareIcon

CSK vs GT Final Live Updates: 12.10 बजे शुरु होगा मैच, ओवर घटाए गए

अंपायरों ने खेल के लिए मैदान को फिट घोषित कर दिया है, लेकिन समय ज्यादा गुजर जाने की वजह से सीएसके की बैटिंग के लिए 15 ओवर ही निर्धारित किये गए हैं. अब डीएलएस मेथड के मुताबिक सीएसके के सामने 170 रनों का लक्ष्य है.

calenderIcon 23:21 (IST)
shareIcon
calenderIcon 23:04 (IST)
shareIcon
calenderIcon 23:03 (IST)
shareIcon

CSK vs GT IPL 2023 Final Live Updates: गीले आउटफील्ड के बाद मैच शुरु नहीं हो पा रहा है. अगला अंपायर मुआयना 11.30 बजे करेंगे. यानी साफ है कि ओवर की कटौती शुरू हो गई है.

calenderIcon 22:51 (IST)
shareIcon

बारिश की वजह से अगर ओवरों में कटौती होती है और महज 5 ओवरों का ही खेल आगे हो पाता है, तो सीएसके के सामने 5 ओवरों में 66 रनों का लक्ष्य होगा. वहीं, अगर मैच 10 ओवरों का हो पाता है, तो उसे 123 रनों का टारगेट मिलेगा. लेकिन अगर खेल जल्दी शुरु हो जाता है और खेल 15 ओवरों का होता है, तो सीएसके के सामने 171 रनों का बड़ा लक्ष्य होगा. 

calenderIcon 22:47 (IST)
shareIcon
calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

CSK vs GT IPL 2023 Final Live Updates: 10.45 पर एक बार फिर अंपायर मैदान का मुआयना करेंगे. अभी हालांकि आउटफिल्ड गीली है. 

calenderIcon 22:03 (IST)
shareIcon

CSK vs GT Final Live Updates: बारिश के चलते मुकाबला रुका हुआ है. अभी भी ओवर घटने में काफी समय बाकी है.

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

आईपीएल फाइनल में 50 प्लस स्कोर के साथ सबसे युवा बल्लेबाज
20 साल, 318 दिन - मनन वोहरा (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014
21 वर्ष, 226 दिन - साई सुधारन (जीटी) बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2023
22 साल, 37 दिन - शुभमन गिल (केकेआर) बनाम सीएसके, दुबई, 2021
23 साल, 37 दिन - ऋषभ पंत (डीसी) बनाम मुंबई इंडियंस, दुबई, 2020

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon
calenderIcon 21:27 (IST)
shareIcon

आईपीएल फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
117 * - शेन वॉटसन (CSK) बनाम SRH, मुंबई WS, 2018
115 * - रिद्धिमान साहा (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014
96 - साई सुदर्शन (जीटी) बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2023
95 - मुरली विजय (सीएसके) बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2011
94 - मनीष पांडे (केकेआर) बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2014

calenderIcon 21:27 (IST)
shareIcon

आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा टीम टोटल
233/3 - जीटी बनाम एमआई, अहमदाबाद, 2023 क्यू2
226/6 - पीबीकेएस बनाम सीएसके, मुंबई डब्ल्यूएस, 2014 क्यू2
222/5 - सीएसके बनाम डीसी, चेन्नई, 2012 क्यू2
214/4 - जीटी बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2023 फाइनल
208/7 - SRH बनाम RCB, बेंगलुरु, 2016 फाइनल

calenderIcon 21:16 (IST)
shareIcon

गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 215 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटन्स ने चार विकेट पर 214 रन बनाए.

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

CSK vs GT Final Live Updates: गुजरात की पारी समाप्त हो चुकी है. टीम ने गुजरात ने चेन्नई के सामने 215 का टारगेट रखा है. 


calenderIcon 21:11 (IST)
shareIcon

CSK vs GT Final Live Updates: साईं की शानदार पारी समाप्त हो चुकी है. 96 रन की निजी पारी पर ये खिलाड़ी आउट हो गया.


calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

19 ओवर की समाप्ति पर गुजरात का स्कोर 200 है. क्रीज पर पांड्या और साईं मौजूद हैं. पांड्या ने 21 रन बनाए हैं. वहीं साईं 84 रन पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon
calenderIcon 20:56 (IST)
shareIcon

17 ओवर की समाप्ति पर गुजरात का स्कोर 173 है. क्रीज पर पांड्या और साईं मौजूद हैं. पांड्या ने 2 रन बनाए हैं. वहीं साईं 76 रन पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

रिद्धिमान साहा आईपीएल फाइनल में
डीएनबी - सीएसके बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2011
115* - पीबीकेएस बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014
5 - जीटी बनाम आरआर, अहमदाबाद, 2022
54 - जीटी बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2023

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

आईपीएल के एक सीजन में एक जगह पर सबसे ज्यादा रन
597 - विराट कोहली (बेंगलुरु, आरसीबी, 2016)
572 - शुभमन गिल (अहमदाबाद, जीटी, 2023)
532 - क्रिस गेल (बेंगलुरु, आरसीबी, 2013)
433 - डेविड वॉर्नर (हैदराबाद, SRH, 2019)

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

15 ओवर की समाप्ति पर गुजरात का स्कोर 143 है. क्रीज पर पांड्या और साईं मौजूद हैं. पांड्या ने अभी तक एक भी रन नहीं बनाया है. वहीं साईं 48 रन पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

हाइलाइट्स (ओवर 7-14)
- जडेजा ने रन आउट का मौका गंवाया, साहा बच गए
- धोनी का शानदार काम क्योंकि गिल जडेजा की गेंद पर 39(20) पर स्टंप आउट हुए.
- हल्की बूंदाबांदी है लेकिन खेल जारी है.
- साहा ने 36 गेंदों पर फिफ्टी लगाई.
- जडेजा 1/38 के आंकड़े के साथ अपना स्पेल पूरा किया.
- चाहर ने अपनी अंतिम गेंद पर 54 रन पर साहा का विकेट हासिल किया.

calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

गिल के बाद गुजरात को साहा के रुप में दूसरा झटका लग गया है. साहा ने 54 रन बनाए.


calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

13 ओवर की समाप्ति पर गुजरात का स्कोर 124 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. क्रीज पर साहा 53 रन, साईं 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon
calenderIcon 20:20 (IST)
shareIcon

CSK vs GT IPL 2023 Final Live Updates: 10 ओवर की समाप्ति पर गुजरात ने 86 रन 1 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. साहा 41 पर और साईं 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon
calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

CSK vs GT IPL 2023 Final Live Updates: गुजरात की टीम को पहला बड़ा झटका लग चुका है. गिल 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon
calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

CSK vs GT IPL 2023 Final Live Updates: पहले 6 ओवर में गुजरात की टीम ने 62 रन बना लिए हैं. साहा ने 26 और गिल 36 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

साहा-गिल की आतिशी बल्लेबाजी

ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस को तूफानी शुरुआत दी है. 3.5 ओवर में गिल रन आउट होते-होते बचे. दोनों ने शुरुआती 4 ओवरों में 38 रन जोड़े हैं.

calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरु

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरु हो गई है. शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा मैदान में हैं. चेन्नई के लिए पहला ओवर दीपक चाहर डाल रहे हैं.

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

टीमें:
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी


चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (wc/c), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

धोनी: बारिश की भविष्यवाणी के साथ हम पहले गेंदबाजी करेंगे. कल हम ड्रेसिंग रूम में थे. एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा खेलना चाहते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी भीड़ को हुई. उम्मीद है कि हम उनका मनोरंजन कर पाएंगे. पिच लंबे समय से ढकी हुई है, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान यहां की पिच ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हम काफी खुश हैं कि हम 20 ओवर का मैच खेलेंगे.

calenderIcon 18:50 (IST)
shareIcon

GT vs CSK: किंग का परफॉर्मेंस
आईपीएल फाइनल की शुरुआत से पहले स्टेडियम में सिंगर किंग का परफॉर्मेंस शुरू हो गया है.

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon
calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:28 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon
calenderIcon 18:16 (IST)
shareIcon
calenderIcon 18:13 (IST)
shareIcon
calenderIcon 18:13 (IST)
shareIcon
calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

इस सीजन के टॉप 20 बल्लेबाजों की लिस्ट में गिल के अलावा कोई भी गुजरात का बल्लेबाज नहीं है. मतलब ये है कि हार्दिक रन स्कोरर की सूची में दूसरे स्थान पर हैं और उन्होंने कुल मिलाकर 325 रन बनाए हैं, आपको दिखाता है कि गिल एक अलग ही लेवल पर हैं.

calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon
calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon
calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

CSK vs GT IPL 2023 Final Live Updates: मैच देखने जा रहे हैं तो जरा इन बातों का ध्यान रखें.


calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

28 मई को खेला जाने वाला IPL 2023 का फाइनल मैच आज यानि 29 मई को खेला जाएगा. मगर, महामुकाबले में हुई बारिश के चलते फैंस को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खिलाड़ी तो स्टेडियम से अपने होटल लौट गए, मगर दूर-दूर से मैच देखने अहमदाबाद पहुंचे फैंस के लिए वहां रात बिताना आसान नहीं रहा. इसी बीच कुछ फोटोज और वीडियो सामने आए हैं, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon
calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon
calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन


चेन्नई की प्लेइंग-11 : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (म), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना.


गुजरात की प्लेइंग-11 : शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.

calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

आईपीएल 2023 फाइनल के हमारे लाइव कवरेज में आपका स्वागत है, पहली बार एक फाइनल रिजर्व दिन पर खेला जा रहा है. हम सीधे मौसम पर आते हैं: अहमदाबाद में गर्म और ड्राई मौसम है और पिछली रात से बारिश नहीं हुई है.