VIDEO : स्टैंड में बैठी महिला ने पुलिस वाले को धक्का मारकर गिराया, खड़े देखते रहे लोग

IPL 2023 CSK vs GT FINAL : आईपीएल 2023 के फाइनल मैच के दिन बारिश ने अपना खेल दिखाया और मैच रिजर्व डे पर पहुंच गया. इधर मैदान पर बारिश हो रही थी, उधर फैंस स्टैंड्स में बैठकर घंटों तक मैच के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. उस वक्त का एक वीडियो सामने आया है, जिसने सनसनी मचा दी है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ipl 2023 csk vs gt final video viral from stands

ipl 2023 csk vs gt final video viral from stands( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 CSK vs GT FINAL : आईपीएल 2023 के फाइनल का सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 28 मई को दूर-दूर से ट्रैवल करके दर्शक नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे. मगर, बारिश ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और खराब मौसम के चलते मैच शुरू होना तो दूर, टॉस भी नहीं हो पाया. ऐसे में स्टैंड्स में बैठे फैंस का इंतजार वक्त के साथ बढ़ता गया. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. असल में, सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिसमें स्टैंड्स में बैठी एक महिला, पुलिस वाले को धक्का देकर गिराती नजर आ रही है. इस वीडियो के सामने आते ही सनसनी मच गई है और फैंस इस मामले को गहराई से जानने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. 

Advertisment

पुलिस वाले को धक्का देकर महिला ने गिराया

IPL 2023 के फाइनल मैच के दिन बारिश ने अपना खेल दिखाया और मैच रिजर्व डे पर पहुंच गया. इधर मैदान पर बारिश हो रही थी, उधर फैंस स्टैंड्स में बैठकर घंटों तक मैच के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. उस वक्त का एक वीडियो सामने आया है, जिसने सनसनी मचा दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में स्टेडियम में बैठी एक महिला, पुलिस वाले को धक्का देकर गिराती दिख रही है. महिला काफी गुस्से में दिख रही है और वो पुलिस वाले से कुछ बहस भी करती हुई नजर रही है. एक बार धक्का देने पर पुलिस वाला वहीं बगल में गिरा, मगर फिर महिला ने दोबारा धक्का दिया और वो आगे वाली सीट पर गिरा दिया. 

इस महिला के वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा रखा है. मगर, अभी तक ये पता नहीं चला है की महिला और पुलिस वाले के बीच किस बात को लेकर बहस हुई. लेकिन, वहां आसपास मौजूद दर्शक भी पुलिस वाले को वहां से जाने के लिए कह रहे हैं. मगर वायरल वीडियो में महिला के आसपास खड़े दर्शक पुलिस वाले को जाने के लिए कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें : CSK vs GT : कब-कहां कितने बजे से होगा FINAL मैच, जानें मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी

क्या नशे में था पुलिस वाला? 

वायरल वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स का कहना है कि ये वीडियो पूरा नहीं है. वहीं, गिरने के बाद पुलिस वाले ने कोई रिएक्ट नहीं किया. इसके बाद लोगों का कहना है कि पुलिस वाला नशे में था और यही वजह रही की वहां खड़े लोग भी उस महिला को नहीं रोक रहे थे. 

Source : Sports Desk

MS Dhoni Viral Video csk-vs-gt ipl-2023 ipl updates in hindi ipl 2023 viral video
      
Advertisment