/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/27/gtvcsk1684836044738-40.jpg)
ipl 2023 csk vs gt final top three batsman in final match( Photo Credit : Twitter)
CSK vs GT IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 में वह समय आ गया है जब ये पता चल जाएगा कि सीजन कौन सी टीम विजेता बन गई है. कल यानी 28 मई को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा. और उम्मीद करते हैं मुकाबला कांटेदार रहेगा. पिछले ढाई महीने का सफर कल जाकर खत्म हो जाएगा. ढाई महीने से 10 टीमें आपस में लड़ रही थीं, इस आईपीएल की ट्रॉफी के लिए. आपको बताते हैं उन 3 बड़े बल्लेबाजों के बारे में जो कल के मुकाबले में चेन्नई और गुजरात के लिए किसी भी हालत में जीत चाहेंगे.
शुभमन गिल
शुभमन गिल ये वो नाम है जिसने गुजरात की टीम को फाइनल का टिकट दिलाया है. यकीन मानिए अगर गिल का बल्ला कल नहीं चल पाता तो शायद मुंबई इंडियंस की टीम बाजी मार ले जाती. गिल ने अकेले दम पर गुजरात को फाइनल तक पहुंचा दिया. इस सीजन 3 शतक गिल के बल्ले से आ चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ये बल्लेबाज टॉप पर चल रहा है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि कल गिल चेन्नई के गेंदबाजों की क्लास न लगा दें.
ऋतुराज गायकवाड
अगला नाम है चेन्नई की टीम से और वह है ऋतुराज गायकवाड. ऋतुराज चेन्नई की टीम को फाइनल तक ले कर आए हैं. टीम को पूरी उम्मीद है कि जब फाइनल की टिकट मिली गई है तो क्यों ना ट्रॉफी भी ले ली जाए और इसमें मदद करेंगे ऋतुराज गायकवाड. ऋतुराज गायकवाड का बल्ला शानदार प्रदर्शन कर रहा है और टीम को एक अच्छी शुरुआत हर एक मैच में दिला रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी. हर एक फैंस चाहते हैं कि कल धोनी का बल्ला जमकर बोले. चाहे वह गुजरात का फैन हो गया फिर चेन्नई का या फिर किसी और टीम का, धोनी जब खेलते हैं तब ये सब बातें खत्म हो जाती हैं कि कौन सी टीम जीत रही है. क्योंकि सब धोनी को खेलते हुए देखना चाहते हैं. कल फाइनल है. बड़ा मुकाबला है. यानी धोनी के लिए एक अच्छा अवसर है कि अपनी विदाई से पहले टीम को जीत दिलाई जाए. वह भी अपने बल्ले से विजय शॉट लगाकर सभी फैंस को एक तोहफा दिया जाए.