IPL 2023 CSK vs GT FINAL : आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. ये बड़ा मुकाबला दर्शकों से खचाखच भरे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. माना जा रहा है की ये एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. ऐसे में हर क्रिकेट फैन माही को ट्रॉफी के साथ विदाई लेते देखना चाहता है. मगर, इसके लिए पहले CSK को गुजरात को उसी के घर पर फाइनल में मात देनी होगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 बड़े कारणों के बारे में बताते हैं, जो इस बात की गवाही दे रहे हैं की CSK आईपीएल 2023 का फाइनल मैच जीतने की प्रबल दावेदार है:-
1- प्रेशर झेलने का है अनुभव
वैसे तो हर IPL मैच में ही खिलाड़ियों पर काफी प्रेशर होता है, लेकिन जब बात प्लेऑफ या फाइनल की आती है, तो ये दबाव दोगुना - चौगुना हो जाता है. मगर CSK के पास मानो दबाव सोखने के लिए एमएस धोनी हैं ना... अब तक CSK ने 14 सीजनों में आईपीएल में हिस्सा लिया है और 12 बार उसने प्लेऑफ का टिकेट कटाया है. वहीं चेन्नई ने 8 बार फाइनल मैच खेला है और 4 ट्रॉफी जीती हैं. ये इस बात को दर्शाता है की CSK के पास अनुभव है, जो इस बड़े मैच में बड़ा काम आने वाला है और ये इनके लिए एक बड़ा हथियार साबित हो सकता है.
2- एमएस धोनी की कप्तानी
चेन्नई सुपर किंग्स की आन-बान और शान एमएस धोनी मैच को अपने फैसलों से बदलना जानते हैं. उनका मास्टरमाइंड कंम्प्यूटर से भी तेज चलता है, जो विपक्षी टीम पर भारी पड़ जाता है. पिछले मैच में भी हमने देखा था की माही ने किस तरह से फील्ड सजाकर हार्दिक पांड्या को आउट कराया था. ये तो सिर्फ एक उदाहरण है... मगर माही अक्सर ऐसा ही करते हैं. ऐसे में एक बार फिर माही की कप्तानी मैच चेंजिंग साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें : CSK vs GT FINAL : MS Dhoni बनाएंगे वो रिकॉर्ड, जिसे कभी नहीं तोड़ पाएगा कोई
3- बल्लेबाजों का फॉर्म
ये कहना गलत नहीं होगा की चेन्नई सुपर किंग्स अपनी सेम इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे की ओपनिंग जोड़ी शानदार फॉर्म में है, जो लगातार अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दे रहे हैं. पिछली बार भी जब ये दोनों टीमें क्वालीफायर-1 में आमने-सामने आई थीं, तब इस जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की थी.
Source : Sports Desk