Advertisment

CSK vs GT LIVE : चेन्नई फाइनल में, गुजरात को दी 15 रन से मात

CSK vs GT LIVE IPL 2023 : नमस्कार, स्वागत है आपका आईपीएल 2023 के इस लाइव ब्लॉग में. चेन्नई और गुजरात के बीच पहला क्वालीफायर खेला जा रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2023 csk vs gt 1st qualifier in chepauk stadium live updates

ipl 2023 csk vs gt 1st qualifier in chepauk stadium live updates ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

CSK vs GT LIVE IPL 2023 : नमस्कार, स्वागत है आपका आईपीएल 2023 के इस लाइव ब्लॉग में. चेन्नई और गुजरात के बीच पहला क्वालीफायर खेला जा रहा है. हम आपको इस मैच से जुड़ी हर अपडेट देंगे. दोनो ही टीमों की पूरी कोशिश होगी कि यहां मैच जीतकर आईपीएल 2023 के फाइनल में एंट्री ले ली जाए. हालांकि सीएसके के लिए अपने मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा. वहीं हार्दिक की टीम को जीत के लिए पूरा दम लगाना ही होगा. लेकिन इतना तो साफ है कि मजा पूरा आने वाला है. डिटेल में जानकारी के लिए https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league लिंक पर जाएं.

  • May 23, 2023 23:24 IST



  • May 23, 2023 23:14 IST



  • May 23, 2023 23:08 IST



  • May 23, 2023 23:00 IST



  • May 23, 2023 22:47 IST



  • May 23, 2023 22:39 IST

    Gill vs Chahar in IPL
    Runs: 62
    Balls: 47
    Dismissals: 3
    SR: 131.91
    4s/6s: 9/1



  • May 23, 2023 22:38 IST



  • May 23, 2023 22:35 IST

    क्लीन बोल्ड कर दिया है मिलर को, दूसरी बार टी20 में चलता किया है मिलर को, ओवर द विकेट गुड लेंथ की गेंद थी, लेग साइड में खेलना चाहते थे लेकिन टर्न पर बीट हुए और गेंद पैड्स पर लगकर स्टंप्स पर टकरा गई, बहुत बड़ी सफलता चेन्नई को.



  • May 23, 2023 22:34 IST



  • May 23, 2023 22:31 IST



  • May 23, 2023 22:27 IST

    आईपीएल में 1000 रन और 150 विकेट का डबल
    ड्वेन ब्रावो (1560 रन, 183 विकेट)
    सुनील नरेन (1046 रन, 163 विकेट)
    रवींद्र जडेजा (2677 रन, 150 विकेट)



  • May 23, 2023 22:25 IST



  • May 23, 2023 22:04 IST



  • May 23, 2023 21:50 IST

    सीधा फील्डर के हाथ में गया है कैच, पथिराना ने लपका कैच, बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में, छोटी गेंद, पुल किया लेकिन कैच हो गया, साहा को जाना होगा.



  • May 23, 2023 21:45 IST



  • May 23, 2023 21:43 IST

    गुजरात की पारी शुरू हो गई है. शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा पारी की शुरुआत करने आए हैं. चेन्नई की तरफ से पहला ओवर फेंक रहे हैं दीपक चाहर.



  • May 23, 2023 21:36 IST



  • May 23, 2023 21:27 IST



  • May 23, 2023 21:20 IST

    20वें ओवर की आखिरी शमी ने जडेजा को बोल्ड कर दिया और इसी के साथ चेन्नई की पारी खत्म हो गई. चेन्नई ने सात विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए हैं.



  • May 23, 2023 21:19 IST

    विकेट के साथ हुई है इस पारी की समाप्ति, क्लीन बोल्ड कर दिया है शमी ने, कोण बनाकर स्लोअर गेंद डाली थी और जाडेजा मिडविकेट के ऊपर से खेलने गए लेकिन गेंद ऑफ और मि़डिल स्टंप्स से टकरा गई.



  • May 23, 2023 21:13 IST



  • May 23, 2023 21:11 IST

    धोनी आ गए हैं अपने फैंस के बीच. मैदान पर धोनी-धोनी हो रहा है. लेकिन इस बीच धोनी आउट हो गए. कवर के ऊपर मारने की थी कोशिश. एक रन ही ये महान खिलाड़ी बना सका.



  • May 23, 2023 21:07 IST

    एक बार फिर बड़े प्रहार के लिए गए थे लेकिन डीप मिडविकेट पर लपके गए हैं रायुडू और अब धोनी आ रहे हैं मैदान पर.



  • May 23, 2023 21:04 IST

    कॉनवे बनाम शमी
    रन: 5
    बॉल्स: 12
    आउट: 3
    एसआर: 41.66
    डॉट्स: 9



  • May 23, 2023 20:54 IST

    डेवन कॉन्वे c राशिद b शमी 40 (34b 4x4 0x6) SR: 117.64



  • May 23, 2023 20:51 IST

    मिल गई है सफलता, बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े शुभमन गिल के हाथों में खेल बैठे, गुड लेंथ की गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, बैकफुट से कट किया लेकिन गेंद को नीचे नहीं दबा पाए और अपिश कट लगा बैठे जिसे गिल ने अपने स्थान पर खड़े रहते हुए ही चेहरे की ऊंचाई पर लपक लिया दोनों हाथों से



  • May 23, 2023 20:41 IST

    13 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 99 रन पर 2 विकेट है. कॉनवे 31 रन पर, आंजिक्य 4 रन पर खेल रहे हैं.



  • May 23, 2023 20:31 IST

    नूर ने दिला दी है सफलता अपने अंतिम ओवर में, क्लीन बोल्ड कर दिया है, अंदर आती हुई गेंद पर बीट हो गए, कोण बनाकर गेंद डाली गई थी, दुबे बड़े प्रहार के लिए गए थे लेकिन गुगली ने बीट किया और गेंद बल्ले और पैड्स को भेदते हुई मिडिल स्टंप से टकरा गई, विद द स्पिन खेलना चाहते थे मिडविकेट के ऊपर से.



  • May 23, 2023 20:28 IST

    मोहित शर्मा ने दिला दी है सफलता, स्लोअर गेंद पर बीट हुए गायकवाड़, लेंथ गे्ंद थी ऑफ स्टंप के हल्का बाहर और पुल किया वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में और डेविड मिलर ने हल्का झुकते हुए दोनों हाथों से कमर की ऊंचाई पर कैच लपक लिया.



  • May 23, 2023 20:23 IST



  • May 23, 2023 20:22 IST

    CSK vs GT LIVE IPL 2023 : 10 ओवर की समाप्ति पर सीएसके का स्कोर 86 रन है. टीम ने एक भी विकेट नहीं खोया है.



  • May 23, 2023 20:19 IST

    रुतुराज गायकवाड़ vs GT
    73(48), पुणे, 2022
    53(49), मुंबई डब्ल्यूएस, 2022
    92(50), अहमदाबाद, 2023
    51*(37), चेन्नई, आज



  • May 23, 2023 20:14 IST

    मुकाबला भले ही सीएसके और जीटी के बीच खेला जा रहा हो, लेकिन एक और मुकाबले पर भी सबकी नजर है. ये मुकाबला है गुजरात के शानदार बल्लेबाज डेविड मिलर और दुनिया के टॉस आल राउंडर्स में शुमार रविंद्र जडेजा के बीच. हालांकि अभी तक मिलर जडेजा पर एकतरफा तरीके से भारी पड़े हैं.



  • May 23, 2023 20:10 IST

    CSK के लिए सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा ओपनिंग पार्टनरशिप
    13 - मुरली विजय, माइकल हसी
    9 - रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे
    8 - फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़
    7 - ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ.



  • May 23, 2023 20:08 IST

    पावरप्ले के 6 ओवर के बाद सीएसके ने 49 रन बनाए हैं. टीम ने अभी तक कोई विकेट नहीं खोया है. कॉन्वे 14 रन, गायकवाड़ ने 33 रन बना लिए हैं.



  • May 23, 2023 19:58 IST

    5 ओवर की समाप्ति पर चेन्नई का स्कोर 40 रन बिना किसी नुकसान के है. सीएसके ने एक सधी हुई शुरुआत इस मुकाबले में की है.



  • May 23, 2023 19:41 IST

    चेन्नई का पहला विकेट गिर गया था. ऋतुराज गायकवाड़ आउट हो गए थे लेकिन दर्शन नालकंडे की ये गेंद नो बॉल निकली और ऋतुराज बच गए.



  • May 23, 2023 19:23 IST

    गुजरात ने चेन्नई के ख़िलाफ़ तीनों मैच चेज़ करते हुए जीते हैं. ऐसे में गुजरात ने एक अहम टॉस जीत लिया है. अब सारा दारोमदार चेन्नई के बल्लेबाज़ों पर है.



  • May 23, 2023 19:20 IST

    गुजरात - शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, दसुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे



  • May 23, 2023 19:20 IST

    चेन्नई सुपर किंग्‍स : डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जाडेजा, एम एस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा



  • May 23, 2023 19:04 IST

    टॉस अपडेट :

    हेड्स कहा धोनी ने और सिक्का गिरा है हार्दिक के पक्ष में और हार्दिक ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. उन्होंने ओस की संभावना का हवाला दिया है. गुजरात की टीम में एक बदलाव, यश दयाल की जगह दर्शन नलकंडे को लाया गया है टीम में.



  • May 23, 2023 18:47 IST

    चार बार की विजेता चेन्नई और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले पहले क्वालीफायर का टॉस कुछ ही देर में होगा. देखना होगा कि दोनों टीमें अपने किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरती हैं.



  • May 23, 2023 18:39 IST

    हेड टू हेड:

    आईपीएल 2022 में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेले गए मैच में गुजरात ने चेन्नई को 3 विकेट से हराया था.  उसके बाद उसी सीजन में सीएसके और गुजरात का फिर आमना-सामना हुआ. वानखेड़े में खेले गए इस मैच में गुजरात ने सीएसके को 7 विकेट से मात दी. आईपीएल 2023 के पहले मैच में ही गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत हुई थी. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में गुजरात ने सीएसके को 5 विकेट से हराया था.



  • May 23, 2023 18:35 IST

    बस से सभी खिलाड़ी स्टेडियम पहुंच चुके हैं. अब बस हम सभी फैंस को टॉस का इंतजार है. जो भी टीम टॉस जीतेगी, फायदा उस टीम को ज्यादा मिल सकता है.



  • May 23, 2023 18:26 IST

    सीएसके फैंन ने दिया मैच से पहले धोनी को गिफ्ट



  • May 23, 2023 18:22 IST

    धोनी ने जीत के लिए एक खास प्लान बनाया है. टीम से धोनी ने कहा है कि पॉवरप्ले में विकेट्स नहीं खोने हैं. 



  • May 23, 2023 18:18 IST



  • May 23, 2023 18:15 IST

    हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में अब तक 3 बार आमने-सामने आई है. इन 3 मैचों में गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी है. गुजरात के खिलाफ चेन्नई को एक मैच में भी जीत हासिल नहीं हुई है. गुजरात इन सभी 3 मैचों में चेज करते जीत हासिल की है.



  • May 23, 2023 18:09 IST



  • May 23, 2023 17:59 IST

    दोनों टीमों के साथ क्या आप हैं तैयार!!



chennai-vs-gujarat ipl-2023-qualifier-1 chennai-super-kings-vs-gujarat-titans csk-vs-gt ipl-2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment