CSK vs DC : चेन्नई की नजर प्लेऑफ पर, दिल्ली के लिए करो या मरो का मैच

CSK vs DC IPL 2023 : आईपीएल में आज उन दो टीमों के बीच मुकाबला है, जिसमें एक की नजर प्लेऑफ पर है और दूसरे की नजर आईपीएल में बने रहने के लिए.

CSK vs DC IPL 2023 : आईपीएल में आज उन दो टीमों के बीच मुकाबला है, जिसमें एक की नजर प्लेऑफ पर है और दूसरे की नजर आईपीएल में बने रहने के लिए.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2023 csk vs dc playing 11 for today match updates in hindi

ipl 2023 csk vs dc playing 11 for today match updates in hindi( Photo Credit : Twitter)

CSK vs DC IPL 2023 : आईपीएल में आज उन दो टीमों के बीच मुकाबला है, जिसमें एक की नजर प्लेऑफ पर है और दूसरे की नजर आईपीएल में बने रहने के लिए. एक टीम है चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरी टीम है दिल्ली कैपिटल्स. चेन्नई सुपरकिंग्स 13 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में निचले पायदान पर है. यानी चेन्नई सुपर किंग्स जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी. वहीं अगर दिल्ली जीत जाती है तो कुछ हद तक उसकी आज उम्मीद बनी रहेगी.

Advertisment

मुकाबला चेन्नई के चेपॉक पर है तो दिल्ली के लिए हालात थोड़ी मुश्किल हो सकते हैं. दोनों ही टीमों के 11 खिलाड़ी चाहेंगे कि अपना दमदार प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई जाए. आपको बताते हैं दिल्ली और चेन्नई मुकाबले में इन दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या रह सकती है.

चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c&wk), दीपक चाहर, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे.

दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11

डेविड वार्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद.

चेन्नई सुपर किंग्स टीम:

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, अंबाती रायडू, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसंडा मगाला, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.

दिल्ली की टीम:

डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल, सरफराज खान, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, एनरिक नोर्टजे, रोवमैन पॉवेल, प्रियम गर्ग, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल

डिसक्लेमर :

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों और राजनीतिक विश्लेषण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Newsnationtv.com/topic/exitpollwithnn

Twitter पर  #ExitPollwithNN पर विजिट करें और पाएं कर्नाटक चुनाव की पल-पल की खबर

ipl-2023 ipl-news ipl-updates IPL Latest News csk vs dc probable lineup csk vs dc playing 11 ipl 2023 today match playing 11
      
Advertisment