VIDEO : MS Dhoni ने ऑस्कर विनिंग मूवी के कपल बोमन-बेल्ली को दिया खास तौहफा, जीता दिल

IPL 2023 : आज रात चेपाक में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच एक अहम मैच खेला जाने वाला है.

IPL 2023 : आज रात चेपाक में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच एक अहम मैच खेला जाने वाला है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ipl 2023 csk vs dc ms dhoni meets oscar winning couple

ipl 2023 csk vs dc ms dhoni meets oscar winning couple( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 : आज रात चेपाक में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच एक अहम मैच खेला जाने वाला है. लेकिन इस मैच से पहले CSK कैप्टन एमएस धोनी ने ऑस्कर विजेता डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्विस और उनकी खूबसूरत फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स के रीयल हीरोज बोमन एंड बेली से मुलाकात की. इसका वीडियो और फोजोज खुद फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

CSK ने शेयर किया वीडियो 

Advertisment

चेन्नई एमएस धोनी के लिए उनका दूसरा घर है. वहां के फैंस उनपर जान छिड़कते हैं. माही भी अपने फैंस का पूरा ख्याल रखते हैं. आज दिल्ली के साथ खेले जाने वाले मैच से पहले CSK कैप्टन एमएस धोनी ऑक्सर विनिंग डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्विस और उनकी फिल्म द एलिफेंट विस्पर्स के किरदार बोमन एंड बेली से मिले. CSK ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें माही इन तीनों सितारों से मिलते दिखे, बल्कि उन्होंने अपनी बेटी जीवा को भी सबसे मिलवाया. 

उनके साथ कुछ देर बातचीत करने के बाद, धोनी ने फोटोज क्लिक कराईं. एक समय पर, उन्होंने अपना अभ्यास सत्र फिर से शुरू करने से पहले ऑस्कर ट्रॉफी के साथ फोटो भी खिंचवाई और माही ने अपनी जर्सी भी गिफ्ट की. वीडियो शेयर करते हुए CSK ने लिखा- "खास मौके पर खास लोगों से मुलाकात."

बता दें, एलिफेंट विस्पर्स एक शॉर्ट मूवी है, जिसमें इंसान और बेबी एलिफेंट के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है. कैसे एक कपल हाथी को अपने बच्चे की तरह पालता है, उसे बड़ा करता है. इसके साथ ही प्रकृति की अहमियत भी फिल्म में बखूबी दिखाई गई है. ये फिल्म आपको इमोशनल कर देगी.

CSK में होगा आज दिल्ली से सामना

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में धोनी की टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है, क्योंकि CSK को उसके घर पर हराना कभी भी आसान नहीं होता. मौजूदा प्वॉइंट्स टेबल की बात करें, तो CSK दूसरे स्थान पर हैं, तो वहीं DC 10वें नंबर पर है. 

Disclaimer

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों और राजनीतिक विश्लेषण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Newsnationtv.com/topic/exitpollwithnn

Twitter पर  #ExitPollwithNN पर विजिट करें और पाएं कर्नाटक चुनाव की पल-पल की खबर

Source : Sports Desk

MS Dhoni ipl-2023 csk-vs-dc chennai-super-kings.
Advertisment