Advertisment

DC vs CSK : ये है दिल्ली और चेन्नई मैच की Dream 11, ये होंगे कप्तान और उपकप्तान

IPL 2023 CSK vs DC Dream 11 Team : आईपीएल 2023 में आज एक और अहम मुकाबला खेला जाना है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2023 csk vs dc dream 11 prediction update in hindi

ipl 2023 csk vs dc dream 11 prediction update in hindi ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2023 CSK vs DC Dream 11 Team : आईपीएल 2023 में आज एक और अहम मुकाबला खेला जाना है. एक तरफ हैं कप्तान धोनी की चेन्नई वहीं दूसरी तरफ हैं कप्तान वॉर्नर की दिल्ली. चेन्नई के लिए बात करें तो टीम अच्छा खेल दिखाकर थोड़ा खतरे से बाहर है. वहीं दिल्ली की बात करें तो टीम को अब हर एक मुकाबला अपने नाम करना है. अगर दिल्ली आज नहीं जीत पाई तो आईपीएल 2023 से बाहर हो जाएगी. मुकाबला चेपॉक पर है तो चेन्नई के जीत के चांस ज्यादा हैं. खैर, आप भी इस मुकाबले के साथ अपनी Dream 11 टीम बनाते हैं. जिससे अच्छी खासी कमाई कर सकें. तो उसके लिए आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले की Dream 11 Team क्या हो सकती है.

चेन्नई की पिच का हाल

सभी को पता है कि चेन्नई की पिच हमेशा से स्पिनर्स के लिए किसी स्वर्ग की तरह है. यहां पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है. धोनी ने अपनी टीम भी इस हिसाब से सेट की हुई है. आज के मुकाबले में भी स्पिनर्स धूम मचाते हुए नजर आएंगे.

CSK vs DC Dream 11 Team :

विकेटकीपर: डी कॉनवे, पी सॉल्ट
बल्लेबाज: डी वार्नर, आर गायकवाड़, ए रहाणे, एस दुबे
ऑलराउंडर: आर जडेजा एम मार्श
गेंदबाज: टी देशपांडे, डी चाहर, एम पथिराना

चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c&wk), दीपक चाहर, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे.

दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11

डेविड वार्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद.

चेन्नई सुपर किंग्स टीम:

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, अंबाती रायडू, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसंडा मगाला, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.

दिल्ली की टीम:

डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल, सरफराज खान, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, एनरिक नोर्टजे, रोवमैन पॉवेल, प्रियम गर्ग, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल

डिसक्लेमर :

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों और राजनीतिक विश्लेषण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Newsnationtv.com/topic/exitpollwithnn

Twitter पर  #ExitPollwithNN पर विजिट करें और पाएं कर्नाटक चुनाव की पल-पल की खबर

csk vs dc dream11 2023 csk vs dc dream11 team ipl-updates csk vs dc dream11 prediction ipl-news csk-vs-dc ipl-2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment