IPL 2023 : चेन्नई के पास नहीं है ऑलराउंडर की कमी, सभी पर पड़ेगी भारी!

IPL 2023 : आईपीएल (IPL 2023) 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच खेला जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 csk updates moeen ali ben stokes jadeja

ipl 2023 csk updates moeen ali ben stokes jadeja ( Photo Credit : Twitter)

IPL 2023 : आईपीएल (IPL 2023) 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच खेला जाएगा. आईपीएल (IPL 2023) के लिए सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले मैच में चेन्नई की टीम गुजरात पर भारी पड़ सकती है. क्योंकि टीम के पास ऑलराउंडर की कमी नहीं है. जैसा आप जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में ऑलराउंडर का रोल सबसे ज्यादा रहता है. जिस टीम के पास ऑलराउंडर ज्यादा होंगे वो टीम मैच में बाजी मार सकती है. पहले मैच में चेन्नई के पास मोइन अली, रवींद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, काइल जैमीसन जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : चौथे टेस्ट मुकाबले में जडेजा और अश्विन का कैसा रहेगा प्रदर्शन, तेज गेंदबाज होंगे हावी!

वहीं गुजरात की बात करें तो हार्दिक पांड्या, राशिद खान, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ के रुप में टीम के पास ऑलराउंडर हैं. तुलना करने पर पता चल रहा है कि चेन्नई की टीम ऑलराउंडर के मोर्चे पर मजबूत है. हालांकि गुजरात की टीम ने आईपीएल 2022 के सीजन की जीत के आत्मविश्वास को आगे ले कर जा सकती है. टीम को फिर से एक साथ प्रदर्शन करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: Kiran Navgire WPL 2023: स्पॉन्सर नहीं मिला तो बल्ले पर लिख दिया धोनी का नाम, फिर जो हुआ..दर्शक बने गवाह!

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के पास ऑलराउंडर :

मोइन अली (इंग्लैंड), शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस (दक्षिण अफ्रीका), मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), काइल जैमीसन (न्यूजीलैंड), अजय मंडल, भगत वर्मा, निशांत सिंधु. 

यह भी पढ़ें: WPL 2023: Wide-No Ball पर पहली बार लिया जा रहा है रिव्यू, इस बार IPL में भी लागू होगा ये नियम

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए गुजरात टाइटंस के पास ऑलराउंडर :

हार्दिक पांड्या, राशिद खान (AFG), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ (WI)

csk vs gt match MS Dhoni CSK Playing 11 hardik pandya ipl-2023
      
Advertisment