IPL 2023 : आईपीएल 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर जा पहुंचा है. यहां से अब प्लेऑफ के लिए टीमें मिलना शुरू हो चुका है. गुजरात की टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं सीएसके की बात करें तो 20 मई को दिल्ली के साथ मुकाबले में टीम उतरेगी. जिसमें धोनी की टीम को जीतना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं हो पाया तो दूसरी टीमों के रिजल्ट पर टीम रह जाएगी. धोनी के फैंस चाहेंगे कि टीम धोनी के आखिरी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन दिखाए. ऐसा हो भी सकता है. पर उसके लिए टीम के साथ धोनी को बस एक काम करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली के लिए खास रहेगा आईपीएल 2023, बना सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड
टीम के लिए धोनी को ये करना होगा
दरअसल धोनी को तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना होगा. आंकड़ों की बात करें तो जब-जब धोनी ऊपर बल्लेबाजी करने आते हैं तो 60 फीसदी मुकाबले सीएसके जीती है. यानी कह सकते हैं कि टीम के लिए धोनी को अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना ही होगा. टीम इंडिया के लिए भी जब धोनी ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए आते थे तो टीम एक अच्छी कंडीशन में होती थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 Playoffs : लखनऊ और बैंगलोर की तीसरी बार हो सकती है भिड़ंत, ऐसे बन रहा समीकरण
दिल्ली के खिलाफ है जीत जरूरी
चेन्नई इस समय अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है. अगर अपनी स्थिति मजबूत करनी है तो टीम को दिल्ली के खिलाफ किसी भी हालत में जीत दर्ज करनी ही होगी. नहीं तो समस्या टीम के लिए बहुत बड़ी हो सकती है. चेन्नई के पिछले दो सीजन कुछ खास नहीं रहे थे. फैंस को इस सीजन टीम से उम्मीद थी और उसमें टीम काफी हद तक सफल हुई है.