CSK IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए बीसीसीआई जल्दी मिनी ऑक्शन कराने जा रहा है. मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर के दिन कोच्चि में होगा. इससे पहले खिलाड़ियों की रिलीज लिस्ट बीसीसीआई को मिल चुकी है. चेन्नई और मुंबई की टीम पर सभी फैंस की नजर है कि कौन से नए प्लेयर्स ये अपने साथ जोड़ने में सफल हो पाते हैं. मुंबई की बात करें तो किरोन पोलार्ड इस साल हमें नई टीम के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं. रिर्पोट्स आ रही हैं कि किरोन पोलार्ड पर धोनी और चेन्नई टीम की नजर है. पहले भी देखा जा चुका है कि धोनी पुराने खिलाड़ियों पर बाजी लगाते हुए मिले हैं.
पोलार्ड हैं चेन्नई के संपर्क में
चेन्नई टीम के एक अधिकारी से बात करते हुए पता चला है कि किरोन पोलार्ड हमारे साथ संपर्क में हैं. अगर बातचीत सभी कुछ ठीक रहता है तो इस 2023 सीजन में पोलार्ड पीली जर्सी में नजर आएंगे. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि अभी पोलार्ड चेन्नई के साथ ही नजक आएंगे. धोनी की बात करें तो वो एक ऑलराउंडर की तलाश में हैं. पोलार्ड जैसा आप जानते हैं कि मीडियम पेसर हैं और साथ में स्लॉग ओवर में तेजी से रन भी बना लेते हैं तो धोनी के काम आ सकते हैं.
शानदर करियर है रहा है पोलार्ड का
आईपीएल करियर की बात करें तो 189 मैंचों में 3412 रन बना चुके हैं. जिसमें 16 अर्धशतक भी शामिल हैं. गेंदबाजी की बात करें तो 69 विकेट्स भी चटका चुके हैं. यानी आंकड़ों से साफ पता चलता है कि चेन्नई की स्लो पिच पर पोलार्ड धोनी के काम आ सकते हैं. हालांकि पोलार्ड की उम्र हो सकता है कि बीच में समस्या खड़ी कर सकती है. पोलार्ड की पिछले कई समय से फॉर्म भी साथ नहीं दे रही है.
HIGHLIGHTS
- मिनी ऑक्शन होगा जल्द
- पोलार्ड के लिए बड़ी खबर
- IPL करियर रहा है शानदार
Source : Sports Desk