ipl 2023 CSK is most popular team on instagram in may( Photo Credit : Social Media)
एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में खिताबी जीत दर्ज की. ये फ्रेंचाइजी का 5वां आईपीएल टाइटल रहा. CSK की फैन फॉलोइंग किसी चर्चा की मोहताज नहीं है. पूरे सीजन जहां भी चेन्नई ने मैच खेले, स्टेडियम में पीली जर्सी वाले दर्शकों की भरमार दिखी. अब चेन्नई सुपर किंग्स ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. असल में चेन्नई सुपर किंग्स इंस्टाग्राम पर मई महीने की सबसे मशहूर टीम बन गई है.
CSK बनी सबसे पॉपुलर टीम
CSK is the most popular sports team in the world on Instagram in May 2023. (Deportes & Finanzas)
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 19, 2023
6 IPL teams in the Top 20 - The Domination of IPL teams! pic.twitter.com/mbx4NNKGFR
IPL 2023 में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अब सोशल मीडिया पर भी माइलस्टोन हासिल कर लिया है. जी हां, CSK मई महीने पर इंस्टाग्राम पर सबसे पॉपुलर टीम रही. इसके अलावा दुनियाबभर की टॉप-20 टीमों की लिस्ट में IPL की 5 टीमें मौजूद हैं. इसमें मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम शामिल है. इंस्टाग्राम पर CSK के 377 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जो इस बात को दर्शाता है की इस टीम की फैन फॉलोइंग कितनी अधिक है. वहीं चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस का नाम है, जिनके 243 मिलियन फॉलोवर्स हैं. IPL 2023 की रनरअप गुजरात टाइटंस 116 मिलियन फॉलोवर्स के साथ 7वें नंबर पर है. राजस्थान रॉयल्स 43.7 मिलियन फॉलोवर्स के साथ 15वें और कोलकाता नाइट राइडर्स 38.3 मिलियन फॉलोवर्स के साथ 18वें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें :MS Dhoni के ये 3 रिकॉर्ड्स, जिन्हें अगले 100 सालों तक नहीं तोड़ पाएगा कोई
MS Dhoni ने दिया फैंस को स्पेशल तौहफा
IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना 5वां टाइटल जीता. मगर, फैंस को असली तौहफा तो एमएस धोनी ने खिताबी जीत दर्ज करने के बाद दिया. जहां हर किसी को लग रहा था की ये माही का आखिरी सीजन होगा, लेकिन तभी ट्रॉफी जीतने के बाद एमएस ने ऐलान कर दिया की वह अगला आईपीएल सीजन भी खेलना चाहते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अगले सीजन के लिए खुद को तैयार करना भी शुरू कर दिया है. धोनी ने IPL 2023 के खत्म होने के तुरंत बाद ही घुटने की सर्जरी करा ली, जिससे वह पूरे सीजन परेशान दिखे थे. ऐसे में अब एमएस अपकमिंग आईपीएल सीजन में एक बार फिर पीली जर्सी में खेलते नजर आएंगे.