CSK IPL 2023 : GT के लिए खतरे की घंटी, CSK का ये दांव दिलाएगा फाइनल का टिकट

IPL 2023 CSK Playoff : आईपीएल 2023 के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. आज आखरी दो मुकाबले हो रहे हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 csk dhoni make a plan to beat gt in first playoff match

ipl 2023 csk dhoni make a plan to beat gt in first playoff match( Photo Credit : News Nation Team )

IPL 2023 CSK Playoff : आईपीएल 2023 के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. आज आखरी दो मुकाबले हो रहे हैं. जिसके बाद 23 तारीख से प्लेऑफ की दौड़ शुरू हो जाएगी. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स नंबर एक और नंबर दो पर फिनिश किया है. यानी इन दोनों टीमों में से जो भी हारेगा, उसको एक अतिरिक्त मौका फाइल में जाने का मिलेगा. वहीं अगर चेन्नई सुपर किंग्स की प्लानिंग की बात करें तो दमदार तरीके से टीम आईपीएल 2023 अपने नाम करने में लगी हुई है. एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि टीम शायद ही किसी रोकने से रुके.

Advertisment

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास है सबसे ज्यादा बार आईपीएल फाइनल खेलने का अनुभव

जैसा आप जानते हैं कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सबसे ज्यादा बार आईपीएल का फाइनल खेलने का अनुभव है. वह जानते हैं कि किस तरीके से आईपीएल को अपने नाम किया जाता है. धोनी का फायदा कहीं ना कहीं चेन्नई को होना ही है, ये बात गुजरात भी जानती है. फाइनल के लिए धोनी ने एक ऐसा दांव खेला है जो शायद गुजरात की टीम को हरा जाए. 

पॉवरप्ले को खेलना है आराम से

धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लान बनाया है कि शुरुआती पॉवरप्ले ओवर्स में रन भले ही कमाए लेकिन विकेट नहीं गंवाना है. क्योंकि मुकाबला चेन्नई के चेपॉक पर है. जहां पर 140 से 150 रन का स्कोर भी चेस करना मुश्किल होता है. इसलिए टीम को ये बताया गया है कि विकेट अपने हाथ में आखिरी ओवर तक रखने हैं, जिससे तुरंत ही गेयर को बदला जा सके.

धोनी का प्लान है फुल प्रूफ

अगर धोनी का ये प्लान काम कर जाता है तो यकीन मानिए टीम को फाइनल में जाने से कोई नहीं रोक सकता. वहीं हो सकता है कि गुजरात की टीम को फाइनल के लिए एक और मुकाबला खेलना पड़े. खैर ये तो समय ही बताएगा कि महेंद्र सिंह धोनी किस तरीके से टीम को फाइनल (IPL 2023) के लिए तैयार करते हैं.

Punjab Kings Out of IPL 2023 Playoffs IPL 2023 Playoffs race RCB vs GT ipl 2023 playoffs hardik pandya indian premier league
      
Advertisment