IPL 2023: आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छी खबर, बन सकती है दूसरी बार चैंपियन

आईपीएल 2023 से पहले राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी रियान पराग शानदार लय में हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
rajasthan royals 1619691885

Rajasthan Royals Team( Photo Credit : File Photo)

IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मिनी ऑक्शन में कुछ सीनियर खिलाड़ियों में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदा है. राजस्थान ने ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर जेशन होल्डर को 5.75 करोड़ रुपए में खरीदा. उसके अलावा जो रूट, एडम जंपा जैसे खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल 2023 से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.

आईपीएल 2023 से पहले राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) शानदार लय में हैं. बुधवार को असम और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में रियान पराग ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में असम की ओर से खेलते हुए धमाल मचा दिया है. बुधवार को असम और हैदराबाद के मुकाबले में रियान पराग ने असम की ओर से दूसरी पारी में सिर्फ 28 बॉल में 78 रनों की पारी खेली. जिसमें 6 छक्के और 8 चौके शामिल हैं. इस दौरान उनका 278.57 का स्ट्राइक रेट रहा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Mumbai Indians: Rohit के बाद मुंबई इंडियंस का कप्तान कौन? मिल गया इसका जवाब

आईपीएल 2022 में रियान पराग का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने पिछले सीजन 17 मुकाबले खेले थे. उन्होंने इस दौरान 14 पारियों में 138 की स्ट्राइक रेट से 183 रन ही बनाए थे. उनका 16.64 का औसत रहा था, लेकिन आईपीएल 2023 से पहले रियान घरेलू क्रिकेट में गजब के फॉर्म में हैं. ऐसे में राजस्थान की टीम चाहेगी की रियान पराग आईपीएल तक इसी लय में रहे.

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Team India: क्या अब सिर्फ टेस्ट का खिलाड़ी बनकर रह जाएंगे ऋषभ पंत?

रियान पराग को अभी टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिली है. लेकिन उन्होंने आईपीएल में कई बार शानदार पारी खेली है और राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई है फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 19 मैच में 1154 रन हैं. उन्होंने करीब 36 की औसत से रन बनाए हैं.  

latest cricket news assam vs hyderabad ipl-news-in-hindi riyan parag ranji trophy riyan parag career cricket news in hindi riyan parag ipl-2023 indian premier league 2023 riyan parag ipl record Raj India India Vs sri lanka 2023 rajasthan-royals Team India
      
Advertisment