Advertisment

IPL 2023: 3.3 ओवर, 5 रन, 5 विकेट, इस सीजन हो गया था कमाल

IPL 2023 Best Bowling Figure in Innings: आईपीएल 2023 के एक मैच में ले लिए थे सबसे ज्यादा विकेट.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 best bowling figure in this season news in hindi

ipl 2023 best bowling figure in this season news in hindi( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2023 Best Bowling Figure in Innings: आईपीएल 2023 गेंदबाजों के लिए काफी ज्यादा सफल वाला सीजन रहा. इस सीजन कमाल के विकेट गेंदबाज लेते हुए नजर आए. साथ में अपनी प्लानिंग की बदौलत विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया. ऐसे ही आज हम आपको उन तीन गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जो बल्लेबाज को रनों के लिए तरसाते रहे. सबसे अच्छी बात ये है कि इस बार युवा गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया है. इस सीजन कई ऐसे रिकॉर्ड देखने को मिले जो अभी तक आईपीएल के इतिहास में नहीं बने थे. आईपीएल (IPL 2023) इन्हीं रिकॉर्ड्स की बदौलत सुपर हिट साबित हुआ है. आपको उन तीन गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होने एक पारी में IPL 2023 में सबसे अच्छी गेंदबाजी करके दिखा दी थी.

आकाश माधवाल

सबसे पहले नंबर पर मौजूद हैं मुंबई के युवा गेंदबाज आकाश माधवाल. आकाश माधवाल ने लखनऊ के खिलाफ हुए मुकाबले में कमाल ही कर दिया था. 3.3 ओवर में 5 रन देकर ही 5 विकेट अपने नाम कर लिए थे. इस स्पेल को देखकर बड़े-बड़े एक्सपर्ट भी हैरान रह गए थे.

मोहित शर्मा

दूसरे नंबर पर हैं गुजरात के मोहित शर्मा. मोहित शर्मा ने मुंबई के खिलाफ 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके थे. इसी स्पेल के जरिए मोहित शर्मा ने मुंबई के लिए प्लेऑफ के दरवाजे खोले थे. मोहित शर्मा इसी कारनामें के लिए जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें : हेड कोच राहुल द्रविड़ को मिलती है विराट-रोहित से ज्यादा सैलरी, BCCI दिल खोलकर लुटाता है पैसे

मार्क वुड

तीसरे नंबर पर हैं मार्क वुड. मार्क वुड लखनऊ टीम के शानदार गेंदबाज हैं. मार्क वुड ने दिल्ली के खिलाफ 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट झटके थे. हालांकि लखनऊ की टीम एक बार फिर से आईपीएल 2023 (IPL 2023 ) में टॉप 4 में जाकर खिताब से चूक गई. अब देखते हैं कि आने वाला सीजन आईपीएल 2024 (IPL 2024) टीम का कैसा रहता है.

Source : Sports Desk

ipl best bowling IPL Stats ipl-news ipl 2023 records ipl-2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment