logo-image

IPL 2023: आईपीएल से पहले CSK के इस खिलाड़ी का तहलका, एमएस धोनी गदगद!

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) तैयारियों में पूरी तरह से जुटी हुई है. आईपीएल 2023 के लिए सीएसके ने ऑक्शन में सात खिलाड़ियों को खरीदा है...

Updated on: 26 Jan 2023, 05:06 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) तैयारियों में पूरी तरह से जुटी हुई है. आईपीएल 2023 के लिए सीएसके ने ऑक्शन में सात खिलाड़ियों को खरीदा है. सीएसके ने सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को 16 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा है. चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 से पहले ही तहलका मचा दिया है. जिससे सीएसके काफी खुश हुई होगी. 

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि सीएसके के नए नवेले खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) हैं. बेन स्टोक्स की मौजूदा फॉर्म बेहतरीन है. यही वजह है कि सीएसके (CSK) ने उनको ऑक्शन में इतनी बड़ी रकम देकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर (Test Cricketer of The Year) का पुरस्कार जीता है. साल 2022 उनके लिए काफी शानदार रहा था. उम्मीद है कि इस साल भी बेन स्टोक्स का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 (IPL 2023) में सीएसके का हिस्सा हैं. 

जीता टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड

पिछले साल यानि कि 2022 में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 36.25 की औसत से 870 रन बनाए थे. उनकी गेंदबाजी की बात करें तो पिछले साल उन्होंने 31.19 की औसत से 26 विकेट झटका था. आईसीसी (ICC) के इस अवार्ड में तीन और खिलाड़ी दौड़ में शामिल थे. इस अवार्ड के लिए जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का भी नाम शामिल था. लेकिन बेन स्टेक्स ने बाजी मारी. जॉनी बेयरस्टो पिछले साल 10 टेस्ट मैचों में 66.3 की औसत से 1061 रन बनाए थे. पिछले साल उस्मान ख्वाजा ने 11 मैचों में 67.5 की औसत से 1080 रन बनाए थे. जबकि कगिसो रबाडा ने पिछले साल नौ टेस्ट मैचों में 22.25 की औसत से 47 झटके थे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: MS Dhoni ने शुरू की तैयारी, वीडियो देख कांप जाएंगे विरोधी!

बेन स्टोक्स का ऐसा रहा है आईपीएल करियर 

बेन स्टेक्स (Ben Stokes) का पिछले साल जिस तरह से प्रदर्शन रहा है, अगर वही प्रदर्शन आईपीएल में भी बरकरार रह जाता है तो सीएसके चैंपियन बनने की दावेदारों में से एक हो जाएगी. बेन स्टोक्स के पास आईपीएल में भी खेलने का अनुभव है. उन्होंने आईपीएल में अब तक 43 मैच खेले हैं, जिसमें 920 रन उनके बल्ले से निकला है. आईपीएल में स्टोक्स ने दो शतक और दो अर्धशतक भी जड़ा है. उनका नाबाद 107 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. गेंदबाजी की बात करें तो आईपीएल में बेन स्टोक्स के नाम 28 विकेट दर्ज हैं. अब देखना है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं.