IPL 2023: क्विंटन डिकॉक का संघर्ष गया बेकार, GT ने LSG को दी करारी मात

IPL 2023, Titans won by 56 runs : अहमदाबाद में आईपीएल 2023 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर किंग्स को 56 रनों से हरा दिया. लखनऊ के लिए ओपनर क्विंटन डि कॉक ने इस सीजन का पहला मैच खेलते हुए जमकर संघर्ष किया, लेकिन वो लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने एकतरफा संघर्ष करते हुए...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Titans won by 56 runs

Titans won by 56 runs( Photo Credit : Twitter/IPL)

IPL 2023, Titans won by 56 runs : अहमदाबाद में आईपीएल 2023 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर किंग्स को 56 रनों से हरा दिया. लखनऊ के लिए ओपनर क्विंटन डि कॉक ने इस सीजन का पहला मैच खेलते हुए जमकर संघर्ष किया, लेकिन वो लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने एकतरफा संघर्ष करते हुए 41 गेंदों पर 70 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से अपेक्षित साथ न मिलने पर उनका संघर्ष टीम को जीत नहीं दिला सका. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्का लगाया. एलएसजी की टीम 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी और मैच को 56 रनों से गवां दिया.

Advertisment

लखनऊ की ओपनिंग साझेदारी ने लड़ी लड़ाई, लेकिन पीछे रह गए

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की. दोनों ने 8.2 ओवरों में 82 रन जोड़े. इसी स्कोर पर काइल मेयर्स आउट हो गए. उन्होंने 32 गेंदों पर 48 रन बनाए. वहीं, दूसरे ओपनर क्विंटन डि कॉक ने 41 गेंद पर 70 रन बनाए. लेकिन इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका. आयुष बदोनी ने जरूर 21 रन बनाए, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में नाकाफी साबित हुआ. वहीं, मार्कस स्टोइनिस 11 रन ही बना सके. बाकी कोई भी बल्लेबाजी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका.

ये भी पढ़ें : IPL 2023: साहा-गिल ने की रनों की आतिशबाजी, LSG के सामने 228 रनों का टारगेट

ओपनिंग जोड़ी तोड़ने के बाद गुजरात ने दिये लगातार झटके

लखनऊ सुपर किंग्स की ओपनिंग जोड़ी तोड़ने के बाद गुजरात टाइटंस के गेंदबाज हावी हो गए. उन्होंने लगातार अंतराल पर लखनऊ के विकेट झटके और आखिर में जब नतीजा आया, तो गुजरात टाइटंस ने मैच को 56 रनों से जीत लिया था.

HIGHLIGHTS

  • लखनऊ सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस ने हराया
  • अब तक गुजरात टाइटंस से नहीं जीत सकती है लखनऊ की टीम
  • दोनों टीमों के बीच ओपनिंग जोड़ी का रहा फर्क
GT won Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants IPL 2023 live LSG GT vs LSG क्विंटन डिकॉक ipl-2023
      
Advertisment