IPL 2023: गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का हल्लाबोल, CSK ने MI को 6 विकेट से हराया

IPL 2023, CSKvsMI, Mumbai Indians Vs Chennai Super Kings, CSK won by 6 wickets : चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सिलसिला तोड़ते हुए अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई के सामने जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य था, जिसके उसके बल्लेबाजों ने 14 गेंदे बाकी रहते महज 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
CSKvsMI, Conway and Rahane

CSKvsMI, Conway and Rahane( Photo Credit : Twitter/IPL)

IPL 2023, CSKvsMI, Mumbai Indians Vs Chennai Super Kings, CSK won by 6 wickets : चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सिलसिला तोड़ते हुए अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई के सामने जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य था, जिसके उसके बल्लेबाजों ने 14 गेंदे बाकी रहते महज 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने ही विजयी रन बनाया. उनके साथ शिवम दुबे 26 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Advertisment

सीएसके के बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन

सीएसके के बल्लेबाजों ने 140 रनों का पीछा शानदार अंदाज में किया. ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवाय ने महज 4 ओवरों में ही 46 रन जोड़ दिये थे. लेकिन रोहित शर्मा तुरंत ही पीयूष चावला को लेकर आए. पीयूष ने रुतुराज को पहली ही गेंद पर विकेटकीपर इशान किशन के हाथों कैच आउट करा दिया. गायकवाड़ ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए. लेकिन दूसरे छोर पर कॉनवाय डटे रहे. चेन्नई का दूसरा विकेट अंजिक्य रहाणे के रूप में गिरा. उन्होंने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए और चावला ने ही उनका भी विकेट लिया. वहीं, तीसरा विकेट अंबाती रायुडू के रूप में गिरा, वो 11 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए. चौथा विकेट कॉनवॉय के रूप में गिरा. उन्होंने 42 गेंदों पर 44 रन बनाए और एक छोर थामे रखा. कॉयवाय का विकेट कुल 130 रनों के स्कोर पर गिरा, तब तक सीएसके की जीत पक्की हो चुकी थी.

पढ़ें : किस तरह से सीएसके के गेंदबाजों ने मुंबई के बल्लेबाजों को रोककर रखा, अकेले वढेरा करते रहे संघर्ष

धोनी ने बनाया विजयी रन

130 रनों पर धोनी बल्लेबाजी करने आए. तो पूरा मैदान उनके नाम से गूंज उठा. हालांकि शिवम दुबे ने दूसरे छोर पर छक्का लगा दिया. लेकिन शिवम ने सिंगल लेकर स्कोर बराबर किया और फिर धोनी ने 17.4वीं गेंद पर सिंगल लेकर सीएसके को जीत दिला दी. मुंबई के लिए पीयूष चावला सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने दो विकेट झटके. इसके अलावा स्टब्स और आकाश मढवाल को एक-एक विकेट मिला.

HIGHLIGHTS

  • सीएसके ने 14 बॉल्स बाकी रहते जीता मैच
  • धोनी के मैदान पर आते ही धोनी-धोनी की गूंज
  • सीएसके ने गेंदबाजी के बाद की शानदार बल्लेबाजी
CSKvsMI csk Mumbai Indians vs Chennai Super Kings mi IPL 2023 live ipl-2023 सीएसके
      
Advertisment