IPL 2022: टीम बदलते ही चहल की बदली जर्सी नंबर, खुद दी जानकारी

आईपीएल 2022 के लिए युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. अब युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. आइए जानते हैं उस खुलासा के बारे में.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियां तेज हो गई है. सभी फ्रेंचाइजियां (Franchisees) आईपीएल 2022 के लिए अपनी-अपनी टीमों को संतुलित करने में जुट गई हैं. आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाई हैं. मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) भी खिलाड़ियों को खरीदने में पैसों की बारिश की है. आईपीएल 2022 के लिए युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. अब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. आइए जानते हैं उस खुलासा के बारे में. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल 2022 (IPL 2022) में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जर्सी नंबर बदलने वाली है. इतना ही नहीं चहल की जर्सी नंबर फाइनल हो गई है. जिसका खुलासा उन्होंने खुद एक वीडियो में किया है. आईपीएल 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने युजवेंद्र चहल को 6 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा है.

आईपीएल 2021 में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आरसीबी (RCB) के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर के गेंदबाज थे. इसके बाद भी आरसीबी ने चहल को रिलीज किया. अब देखने वाली बात है कि युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कैसा प्रदर्शन करते हैं. 

यह भी पढ़ें: Suresh Raina के लिए RCB और GT में टक्कर! इस टीम में जाने की उम्मीद

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के आईपीएल करियर की बात करें तो युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के 114 मुकाबलों की 113 पारियों में 139 विकेट अपने नाम किया है. आईपीएल 2021 की बात करें तो आईपीएल 2021 के 15 मैचों की 15 पारियों में 18 विकेट अपने नाम किया था.

sanju-samson yuzvendra chahal Rajsthan Royals ipl ipl-2022
      
Advertisment