logo-image

IPL 2022 : क्वालीफायर मैच से पहले ऋद्धिमान साहा ने तोड़ लिए पुराने संबंध! 

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा ने क्वालीफायर-1 मैच से पहले बड़ी बात कही है, जिसने तमाम लोगों को चौंका दिया है. 

Updated on: 23 May 2022, 09:26 PM

दिल्ली:

IPL 2022 : गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के प्रमुख खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने क्वालीफायर मैच से पहले बहुत बड़ी बात कही है. उन्होंने अपने पुराने क्रिकेट संबंधों को बाय-बाय कहा है. नहीं-नहीं, उन्होंने अपना कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं तोड़ा. दरअसल, साहा ने घरेलू किकेट में बंगाल को छोड़ने का मन बनाया है. वह अभी तक रणजी में पश्चिम बंगाल की ओर से खेलते रहे थे. वह पहले केकेआर का भी हिस्सा था. हाल ही में कैब (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल) के अधिकारी ने उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया था. अब सोमवार को आईपीएल के क्वालिफायर-1 मैच से पहले ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में साहा ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं यहां गुजरात का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, इसलिए मेरा घरेलू मैदान मोटेरा स्टेडियम है. मैं अब केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) के साथ नहीं हूं, ऐसे में ईडन मेरा घरेलू मैदान नहीं है.’

इसे भी पढ़े: IPL 2022: प्लेऑफ में नहीं पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद, फिर भी उमरान मलिक को मिला इतना बड़ा इनाम 

सम्मेलन में जब ऋद्धिमान साहा से उनके घरेलू क्रिकेट मैदान के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि उनका नया ‘घरेलू मैदान’ ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स नहीं, बल्कि गुजरात का मोटेरा स्टेडियम है. बता दें कि साहा ने 2007 में अपने पदार्पण रणजी मैच में शतक लगाया था. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अधिकारियों के साथ मनमुटाव के बाद उन्होंने हालांकि अब इस राज्य का प्रतिनिधित्व नहीं करने का फैसला किया है. इस बार आईपीएल-2022 में गुजरात टाइटंस की टीम ने उन्हें अपने साथ शामिल कर लिया. बता दें कि जिस ईडन गार्डन के बारे में साहा ने कहा कि अब यह मेरा घरेलू मैदान नहीं है, वहीं पर पहला क्वालीफायर मैच होना है, जिसमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉइंट्स आमने-सामने होंगी.