IPL 2022: इन टीमों को लगे झटके, ये खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे कई मैच

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. सभी टीमें अपने कैंप से होटलों में पहुंच चुकी हैं. सभी टीमों की प्लेइंग 11 भी लगभग तय हो गई हैं, लेकिन कुछ टीमों को चोटों की वजह से ज्यादा ही परेशान हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. सभी टीमें अपने कैंप से होटलों में पहुंच चुकी हैं. सभी टीमों की प्लेइंग 11 भी लगभग तय हो गई हैं, लेकिन कुछ टीमों को चोटों की वजह से ज्यादा ही परेशान हैं.

author-image
Shravan Shukla
New Update
IPL

आईपीएल में कई खिलाड़ी अनुपलब्ध( Photo Credit : File)

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. सभी टीमें अपने कैंप से होटलों में पहुंच चुकी हैं. सभी टीमों की प्लेइंग 11 भी लगभग तय हो गई हैं, लेकिन कुछ टीमों को चोटों की वजह से ज्यादा ही परेशान हैं. दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों को चोटों ने सबसे ज्यादा परेशान किया है. चेन्नई सुपर किंग्स भी इस लिस्ट में शामिल टीम है, जिसके सभी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं. हम बता रहे हैं आईपीएल की सभी 10 टीमों के बारे में, जो खिलाड़ियों की अनुपलब्धता की वजह से परेशान हैं...

Advertisment

मुंबई इंडियंस: आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचायजी मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर पर मोटी रकम खर्च की है. लेकिन वो इस सीजन में खेल नहीं पाएंगे. इसके अलावा स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी 27 मार्च के मैच में नहीं खे पाएंगे. वो अभी एनसीए में ही हैं और अपनी चोट से उबर रहे हैं. इसके अलावा मुंबई इंडियंस की पूरी फौज मैच में उतरने को तैयार है. 

चेन्नई सुपर किंग्स: सीएसके आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में दूसरी सबसे सफल फ्रेंचायजी है. लेकिन इस बार टीम चोटों से जूझ रही है. दीपक चाहर आईपीएल के बड़े हिस्से से बाहर हो चुके हैं. मोईन अली पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. दक्षिण अफ्रीकी आल राउंडर ड्वेन प्रिटोरियस भी पहले मैच से बाहर हैं. ऐसे में सीएसके को प्लेइंग 11 के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है.

कोलकाता नाइट राइडर्स: केकेआर को शुरुआत में ही झटका लग गया, जब एलेक्स हेल्स ने अपना नाम वापस ले लिया. उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ऐरोन फिंच को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वो और पैट कमिंस 6 अप्रैल से ही टीम के साथ जुड़ पाएंगे. दोनों ही खिलाड़ी शुरुआती तीन मैचों से बाहर रहेंगे, जो टीम के लिए बड़े झटके की तरह है. इसके अलावा टिम साउदी टीम के प्ले ऑफ में पहुंचने की सूरत में अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे. वो अपनी टेस्ट टीम से जुड़ जाएंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद: एसआरएच के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सीन अबॉट शुरुआती तीन मैच नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा पूरी टीम मौजूद है और सबसे बैलेंस्ड टीमों में से एक है.

राजस्थान रॉयल्स: इस टीम के सभी खिलाड़ी पहले मैच से उपलब्ध रहेंगे. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आरसीबी के विस्फोटक आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल शुरुआती दो मैचों से बाहर रहे हैं. इसके अलावा जोश हैजलवुड और जैसन बेहरेन्डॉर्फ भी शुरुआती तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. ऐसे में आरसीबी के लिए शुरुआती तीन मैचों में बेस्ट प्लेइंग 11 मिलना मुश्किल है.

दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली इस बार चोटों और विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता से सर्वाधिक प्रभावित टीम है. डीसी के लिए डेविड वॉर्नर शुरुआती दो मैचों में नहीं होंगे, तो मिचेल मार्श तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे. लुंगी न्गिडी और मुस्तफिजुर रहमान भी पहला मैच मिस सरेंगे. लेकिन सबसे बड़ी चिंता एनरिच नॉर्त्जे को लेकर है, जो चोट की वजह से खेल भी पाएंगे या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है. हालांकि वो टीम के साथ जुड़ चुके हैं.
पंजाब किंग्स: कगिसो रबादा पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. जॉनी बेयरिस्टो शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा अगर टीम प्ले ऑफ में पहुंचती है, तो वो फिर से बाहर हो जाएंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स: इस टीम की हालत भी डीसी जैसी है. मार्क वुड चोट की वजह से बाहर हैं. एंड्रू टॉय उनकी जगह ले रहे हैं. लेकिन जैसन होल्डर, काइल मेयर्स शुरुआती दो मैचों से बाहर रहेंगे. इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस पहले तीन मैचों से बाहर रहेंगे.

गुजरात टाइटंस: जैसन रॉय की जगह अफगानी क्रिकेटर महमनुल्लाह गुरबाज टीम में शामिल हुए हैं. वेस्ट इंडीज के अल्जारी जोशेफ पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. बाकी सभी खिलाड़ी पूरे सीजन उपलब्ध रहेंगे.

HIGHLIGHTS

  • 26 मार्च से आईपीएल 2022 की शुरुआत
  • कई टीमों को चोटों की वजह से परेशानी
  • टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं सुपर प्लेयर

Source : News Nation Bureau

उप-चुनाव-2022 ipl-2022 mumbai-indians sunrisers-hyderabad indian premier league Withdrawals
      
Advertisment