आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के भिड़ंत से होगा. सभी टीमें आईपीएल (IPL) में अपना पहला मुकाबला खेलने को उत्साहित हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) भी आईपीएल 2022 को लेकर काफी उत्साहित है. आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी (RCB) तीन खिलाड़ियों को रिटेन की है, जबकि मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में टीम ने 19 खिलाड़ियों को खरीदा है. लेकिन आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आरसीबी की टीम से खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. ऐसे में युजवेंद्र चहल विराट कोहली (Virat Kohli) को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.
दरअसल, आईपीएल 2022 (IPL 2022) में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट लेने का मौक मिलेगा. युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में साल 2011 में डेब्यू किया था. इस साल चहल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा थे. इसके बाद से वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम से आईपीएल 2021 तक खेलते रहे. आईपीएल 2022 में आरसीबी (RCB) ने युजवेंद्र चहल को न तो रिटेन की और न ही मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में खरीद पाई.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: इन दो टीमों के पास बेस्ट ओपनिंग जोड़ी, कर सकते हैं तहस-नहस
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे. क्योंकी रॉ़जस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल को 6 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा है. आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ग्रुप चरण में 2 बार एक-दूसरे से भिड़ेंगे. ऐसे में युजवेंद्र चहल के पस सुनहरा मौका होगा विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट लेने का. अब देखने वाली बात है कि आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल विराट कोहली का विकेट ले पाते हैं याफिर नहीं. अगर चहल को विराट का विकेट मिलता है तो आईपीएल में ऐसा पहली बार होगा जब वो विराट कोहली को आउट करेंगे.