logo-image

IPL 2022: पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं खेल सकते आईपीएल लेकिन ये पाकिस्तानी खेल सकता है

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी चल  रही है. जल्द आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शऩ (IPL 2022 Auction) हो सकते हैं. इसी बीच एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के आईपीएल खेलने की चर्चा है. 

Updated on: 07 Jan 2022, 12:22 PM

नई दिल्ली :

IPL 2022 and pakistani players: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी जोरों पर है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है 12-13 फरवरी (12-13 february) को आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022Auction) हो सकते हैं. इसके बाद आईपीएल शेड्यूल आ सकता है. इसी बीच एक ऐसे खिलाड़ी के आईपीएल खेलने के कयास लग रहे हैं जो मूलतः पाकिस्तान का है. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने साल 2008 में आईपीएल (IPL) खेला था. इसके बाद से आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने पर रोक लग गई. तब से अब तक किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को आईपीएल में नहीं खिलाया गया है लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो पाकिस्तान में जन्मा लेकिन साल 2016 में आईपीएल खेला. 

इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान से 'बदला' लेगी ये टीम, जानिए कौन से खिलाड़ी हैं शामिल

इस खिलाड़ी का नाम है उस्मान ख्वाजा. उस्मान ख्वाजा इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. उनका जन्म 18 दिसंबर 1986 को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ था. रिपोर्ट्स के अनुसार जब वह पांच साल के थे तब उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में शिफ्ट हो गया. अब उस्मान ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम में खेलते हैं. उस्मान साल 2016 में आईपीएल में भी खेल चुके हैं. वह साल 2016 में ही आई पुणे सुपर जॉइंट्स का हिस्सा थे. इसके बाद से उन्होंने आईपीएल नहीं खेला है. 

पिछले ढाई साल से उस्मान क्रिकेट से दूर थे लेकिन हाल ही में एशेज सीरीज में उन्होंने क्रिकेट में वापसी की है. वापसी करते ही मैच में शतक लगाकर वह चर्चा में आ गए हैं. शतक के साथ ही सोशल मीडिया में यह भी चर्चा है कि क्या वह आईपीएल 2022 का हिस्सा बनेंगे. उनकी फॉर्म को  देखते हुए यह कयास लग रहे हैं कि अगर वह आईपीएल 2022 में आए तो उन पर अच्छी खासी बोली लग सकती है. 

यहां बता दें कि उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया में भेदभाव का आरोप भी लगा चुके हैं. उन्होंने एक बार कहा था कि पाकिस्तानी मूल का होने के कारण उन्हें भेदभाव का शिकार होना पड़ा है. इसके अलावा हाल ही में जब आतंकी हमले के डर से न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया था, तब उन्होंने कहा था कि कोई टीम भारत का दौरा  रद्द नहीं करती. इस बयान की काफी आलोचना हुई थी.