logo-image

IPL 2022 : Orange Cap की दौड़ में ये दो खिलाड़ी शामिल, TOP-10 सूची में नहीं है ये दिग्गज

हालांकि लखनऊ के 29 रनों पर ही चार विकेट गिर गए थे, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम का स्कोर 116 रनों तक पहुंचाया.

Updated on: 29 Mar 2022, 07:56 AM

मुंबई:

Orange Cap IPL 2022 : IPL का आगाज होते ही सभी टीमों के खिलाड़ी अपने बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जोर-आजमाइश कर रही है. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL) का चौथा मैच सोमवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स (lucknow super giants) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भले ही गुजरात टाइटन्स (GT) ने जीत दर्ज की हो, लेकिन ऑरेंज कैप (Orange Cap) की दौड़ में लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSJ) के दो बल्लेबाजों को बोलबाला रहा. ये दोनों बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सभी को आकर्षित किया है. इस बार दोनों फ्रेंचाइजी टीमें पहली बार आईपीएल (IPL) में हिस्सा ले रही हैं. सोमवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायन्ट्स को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनके दो खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak hooda) और आयुष बदोनी (Ayush badoni) ने शानदार बल्लेबाजी की.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 : मोहम्मद कैफ ने KKR को लेकर किया बड़ा खुलासा, मच सकता है घमासान

हालांकि लखनऊ के 29 रनों पर ही चार विकेट गिर गए थे, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम का स्कोर 116 रनों तक पहुंचाया. इन दोनों बल्लेबाजों ने न सिर्फ मैदान के चारों ओर रन का स्कोर किया बल्कि फिफ्टी ठोककर टॉप-5 रन स्कोरर की सूची में भी शामिल हो गए. अब तक हुए मैच में उन सभी टॉप 10 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो ऑरेंज कैप की सूची में दबदबा बनाए हुए हैं. दीपक हुड्डा और आयुष ने चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh dhoni) को पीछे छोड़ दिया है. इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल चार मैच खेले गए हैं और इस दौरान महज पांच ही बल्लेबाज अर्धशतक ठोक पाए हैं. फाफ डु प्लेसी 88 रनों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं.

वहीं ईशान किशन (ishan kishan) 81 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं 55 रनों के साथ तीसरे नंबर पर दीपक हुड्डा, 54 रनों के साथ आयुष बदोनी चौथे नंबर पर, 50 रनों के साथ एमएस धोनी पांचवें नंबर पर, 48 रनों के साथ ललित यादव छठे नंबर पर, 44 रनों के साथ अजिंक्य रहाणे सातवें नंबर पर, 43 रनों के साथ शिखर धवन (shikhar dhawan) आठवें नंबर पर, 43 रनों के साथ भानुका राजपक्षे नौवें नंबर पर जबकि 41 रनों के साथ विराट कोहली दसवें नंबर पर इस सूची में शामिल हैं. फिलहाल ऑरेंज कैप (Orange cap) के टॉप 10 सूची से मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सूची में जगह नहीं बना पाए हैं.