logo-image

IPL 2022 : इन विदेशी खिलाड़ियों की मेगा ऑक्शन में लग सकती है लॉटरी 

लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें भी तीन तीन खिलाड़ी अपने पाले में कर सकती हैं. इसकी आखिरी तारीख बीसीसीआई ने 22 जनवरी तय की है.

Updated on: 16 Jan 2022, 08:50 PM

नई दिल्ली :

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होगा. इसके लिए टीमें अपनी अपनी तैयारी कर रही हैं. टीमें इस वक्त ये तय कर रही हैं कि मेगा ऑक्शन के दिन उन्हें किस खिलाड़ी पर दांव लगाना है. कौन सा खिलाड़ी वे हर हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहती हैं. अब तक आठ टीमों की ओर से कुल 27 खिलाड़ी रिटेन किए जा चुके हैं. अब बारी दो नई टीमों की है. लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें भी तीन तीन खिलाड़ी अपने पाले में कर सकती हैं. इसकी आखिरी तारीख बीसीसीआई ने 22 जनवरी तय की है. यानी आने वाले कुछ ही दिनों में ये तय हो जाएगा कि नई टीमों से कौन कौन से खिलाड़ी जुड़ रहे हैं. इसके बाद पक्का हो जाएगा कि कौन से खिलाड़ी अब मेगा ऑक्शन में जाएंगे और उनकी बोली वहीं पर लगेगी. इस बार कुछ ऐसे विदेशी खिलाड़ी भी मेगा ऑक्शन में आने वाले हैं जो पिछले कुछ साल से आईपीएल से दूरी बनाए हुए थे. अगर वे आते हैं तो फिर मेगा ऑक्शन का मजा और भी ज्यादा होने वाला है. 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 : Mega Auction से पहले रिलीज भारतीय खिलाड़ियों के पास एक और मौका

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस बार आईपीएल में अपना नाम दे सकते हैं. वे पिछले कुछ साल से आईपीएल नहीं खेल रहे हैं. टीमें उनका बेसब्री से इंतजार कर रही हैं और अगर वे आते हैं तो आईपीएल की कोई ही टीम होगी, जो उन्हें अपने पाले में न करना चाहे. मिचेल स्टार्क के लिए टीमें अगल से तैयारी करेंगी और उन्हें मोटी रकम ऑफर की जा सकती है. इसी तरह से जोए रूट भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं. जोए रूट इंग्लैंड की टेस्ट  टीम के कप्तान हैं, लेकिन अक्सर वे वन डे और टी20 टीम में भी शामिल रहते हैं. उनके मेगा ऑक्शन में आने से टीमों को कप्तानी का भी ऑप्शन मिल जाएगा और और उन पर ऊंची बोली लग सकती है.  इसी तरह से मार्क वुड भी अपना नाम आईपीएल नीलामी में देने वाले हैं. उन पर भी भारी भरकम रकम खर्च की जा सकती है.