logo-image

IPL 2022: KKR ने हैदराबाद को दिया इतने रनों का लक्ष्य

बल्लेबाजी का न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट खोकर 175 रन का स्कोर खड़ा किया. 

Updated on: 15 Apr 2022, 09:36 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच जारी है. सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है. आज आईपीएल का 25वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइडर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट खोकर 175 रन का स्कोर खड़ा किया. 

केकेआर की टीम से सलामी बल्लेबाजी वेंकटेश अय्यर और एरोन फिंच करने आए. वेंकटेश अय्यर 6 रन की निजी स्कोर पर चलते बने. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच भी 7 रन पर आउट हो गए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 28 रन की पारी खेली. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए सुनील नारायण 6 रन पर चलते बने. मध्यक्रम में नीतीश राणा ने शानदार 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने आज भी 25 गेंद पर नाबाद 49 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 170 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: KKR ने हैदराबाद को दिया इतने रनों का लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से गेंदबाजी से टी नटराजन ने 3 विकेट अपने नाम किया. उमरान मलिक ने 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन और जगदीशा सुचित एक-एक विकेट अपने नाम किया.