logo-image

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के सामने 158 का लक्ष्य रखा

आईपीएल-2022 के अंतिम लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों टीमें बेशक प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं लेकिन दोनों टीमें जीत का साथ इस टूर्नामेंट से विदाई चाहेंगी. 

Updated on: 22 May 2022, 09:52 PM

दिल्ली:

IPL 2022: आईपीएल-2022 के अंतिम लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा है. आईपीएल के 70वें मैच में वानखेड़े के मैदान पर एसआरएच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हैदराबाद की ओर से प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे. तीसरे ओवर में 14 के स्कोर पर हैदराबाद को पहला झटका लगा. प्रियम गर्ग 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कैसिगो रबाडा की गेंद पर कप्तान मयंक अग्रवाल ने उनका कैच लपका. इसके बाद नौवें ओवर में 61 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी के रूप में दूसरा झटका लगा. हरप्रीत बरार की गेंद पर शिखर धवन ने कैच लपका. राहुल ने 20 रन बनाए. जल्द ही तीसरा विकेट भी गिर गया. 11वें ओवर में अभिषेक शर्मा 43 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट भी हरप्रीत बरार ने लिया. लिविंगस्टोन ने कैच लपका. इसके बाद पूरन भी ज्यादा देर नहीं जम सके और 13वें ओवर में नाथन एलिस की गेंद पर जितेश शर्मा को विकेट के पीछे कैच दे बैठे. उन्होंने 5 रन बनाए. इस समय टीम का स्कोर 87 रन था. इसके बाद मारक्रम और वाशिंग्टन सुंदर ने क्रीज संभाली लेकिन 15वें ओवर में 21 रन बनाकर एडम मारक्रम बरार की गेंद पर स्टंप हो गए. इस समय टीम का स्कोर 96 रन था. इसके बाद शेफर्ड क्रीज पर आए. शेफर्ड और सुंदर ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. दोनों ने अंतिम ओवरों में अच्छे शॉट्स लगाए. अंतिम ओवर में 154 के स्कोर पर वाशिंग्टन सुंदर के रूप में छठा विकेट गिरा. उन्होंने 19 गेंद पर 25 रन बनाए. एलिस की गेंद पर धवन ने कैच पकड़ा. इसके बाद सुचित बैटिंग के लिए आए लेकिन आते ही पहली ही गेंद पर आउट हो गए. एलिस की गेंद पर माकंड ने उनका कैच लपका. फिर भुवनेश्वर क्रीज पर आए. अंतिम गेंद पर भुवनेश्वर रन आउट हो गए लेकिन नोबॉल के कारण एक गेंद और फेंकी गई. अंत में कुल 8 विकेट पर 157 रन बने