आईपीएल 2022 का अंतिम पड़ाव पर है. अब नॉकआउट को मुकाबले शुरू हो गए हैं. आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का सफर लीग मुकाबलों तक ही रहा. ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में नंबर 5 पर रहते हुए आईपीएल 2022 का सफर खत्म की है. दिल्ली कैपिटल्स के पास मौका था कि मुंबई इंडियंस को हराकर टॉप फोर में जगह बनाने का, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. जिसके बाद से ऋषभ पंत की कप्तानी पर सवाल खड़े होने लगे है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ऋषभ पंत के समर्थन में आ गए हैं.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत का समर्थन करते हुए कहा कि पंत की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से नहीं की जानी चाहिए. क्यों कि धोनी काफी अनुभवी हैं और पंत अभी युवा हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की आईपीएल 2022 के दौरान आलोचना भी हुई थी. पंत इस सीजन में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और उनकी टीम भी प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी.
सौरव गांगुली ने आगे कहा कि पंत की तुलना धोनी से मत करिये. धोनी के पास काफी अनुभव है. उसने आईपीएल, टेस्ट और एकदिवसीय मिलाकर 500 से ज्यादा मैचों में कप्तानी की है. धोनी के साथ पंत की तुलना सही नहीं है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022:RCB का यह खिलाड़ी लेगा आरसीबी से ही बदला, दोस्ती यारी एक तरफ!
आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत के बल्ले से 14 मुकाबलों में 340 रन निकले हैं. बड़ी बात यह है कि आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. आईपीएल के इस सीजन में ऋषब पंत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 151.79 की स्ट्राइक रेट से 44 रन रहा. उन्होंने 151.79 का स्ट्राइक रेट बरकरार रखा. पंत की टीम दिल्ली पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर रही. दिल्ली ने इस सीजन में 14 मैच खेलते हुए 7 में जीत हासिल की. जबकि उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.