IPL 2022: रिषभ पंत ने बताई अपनी तैयारी, जानें कितनी तैयार है DC

आईपीएल 2022 से पहले कप्तान रिषभ पंत ने बड़ी बात कही है. आइए जानते हैं कि क्या कहा है.

आईपीएल 2022 से पहले कप्तान रिषभ पंत ने बड़ी बात कही है. आइए जानते हैं कि क्या कहा है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के भिड़ंत से हो जाएगा. आईपीएल का यह 15वां सीजन खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स भी आईपीएल का पहला मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्साहित है. आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. आईपीएल 2022 में भी रिषभ पंत ही दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. आईपीएल 2022 से पहले कप्तान रिषभ पंत ने बड़ी बात कही है. आइए जानते हैं कि क्या कहा है. 

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने युवा खिलाड़ियों पर अपनी राय देते हुए कहा कि आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स काफी मजबूत है. रिषभ पंत ने आगे कहा कि ऐसा लगता है जैसे पहली बार टीम बनी है. मैंने अपने पहले प्रेक्टिस सैशन के दौरान टीम के हर खिलाड़ी को देखा, मुझे महसूस हुआ कि हर खिलाड़ी मानसिक रूप से बहुत मजबूत है. हर खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी के साथ सहज महसूस कर रहा है.

रिषभ पंत ने आगे कहा कि इस समय हम वो सब करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी नए खिलाड़ियों को नेट सैशन के दौरान ज़रूरत है. हम इस बारे में भी चर्चा कर रहे हैं कि खिलाड़ी मैचों के दौरान कौनसी भूमिका निभा सकते हैं और उनके लिए कैसा माहौल होना चाहिए. हमने नए खिलाड़ियों से भी बातचीत की है. 

यह भी पढ़ें: ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज अपनी कप्तानी में टीम को बना चुके IPL चैंपियन

रिषभ पंत ने टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम के बारे में भी बताया है कि रिकी पोंटिंग के साथ मीटिंग हमेशा ही खास होती है. मैं जब भी उनसे मिलता हूं, मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपने परिवार के किसी सदस्य से मिल रहा हूं. वे मैदान में एक अनूठी एनर्जी लेकर आते हैं. हर किसी को इंतज़ार रहता है कि आज वे क्या करने जा रहे हैं.

Rishabh Pant ipl-2022 delhi-capitals indian premier league
Advertisment