IPL 15: फिर छाया Delhi की टीम पर कोविड संकट,पोंटिंग नहीं रहेंगे मौजूद

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग आज के मुकाबले में मौजूद नहीं रहेंगे. क्योंकि पोंटिंग के परिवार का कोई एक सदस्य कोविड पॉजिटिव पाया गया है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Rickey Ponting

Rickey Ponting ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल (IPL) का रोमांच अपने चरम पर है. सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है. आईपीएल के इस सीजन का आज 34वां दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच है. इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) आज के मुकाबले में मौजूद नहीं रहेंगे. क्योंकि पोंटिंग के परिवार का कोई एक सदस्य कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) पाया गया है. 

Advertisment

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच रिकि पोंटिंग (Ricky Ponting) मुकाबले के दौरान उपलब्ध नहीं रहेंगे. उनके परिवार के किसी एक सदस्य को कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) पाया गया है. रिकी पोंटिंग का रिपोर्ट निगेटिव आया है. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के दो खिलाड़ी और कुछ सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. जिससे दिल्ली की पूरी टीम क्वारंटाइन हो गई थी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: MS Dhoni के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड, रैना को पीछे छोड़ा

आईपीएल (IPL) के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के प्रदर्शन की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स अबतक 6 मुकाबले खेली है. इस दौरान टीम को तीन मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि तीन मुकाबलों में हार का सामना करना प़ड़ा है. अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)  छठवें पायदान पर है. अब देखना है कि आज के मुकाबले में टीम जीतने में सफल हो पाती है या नहीं. 

ricky ponting family corona dc-vs-rr ricky ponting ipl ipl-2022
      
Advertisment