logo-image

IPL 2022: Gujarat Titans में सुरेश रैना की No-Entry, Jason Roy की जगह लेगा ये विदेशी खिलाड़ी

गुरबाज भले ही महज 20 साल के हों, लेकिन वो राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान जैसे शानदार अफगानी स्पिनरों की गेंदों पर कीपिंग करते रहे हैं. इसके अलावा वो टॉप ऑर्डर में ताबड़तोड़ बैटिंग भी करते हैं. ये चीजें उनके पक्ष में गई.

Updated on: 08 Mar 2022, 07:59 PM

highlights

  • सुरेश रैना से जुड़ी बड़ी खबर
  • गुजरात टाइटंस से नहीं जुड़ रहे रैना
  • जैसन रॉय की जगह आ रहा अफगानी प्लेयर

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग ( Indian Premier League ) से इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जैसन रॉय (England opener Jaison Roy) ने जब से अपना नाम वापस लिया है, तभी से सुरेश रैना के फैन्स को उन्हें आईपीएल 2022 ( IPL 2022 ) में देखने की उम्मीदें बढ़ गई थी. लेकिन गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने सुरेश रैना के फैन्स को झटका दिया है और अफगानिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ( Afghanistan Wicketkeeper Rahmanullah Gurbaz ) से जैसन रॉय ( Jason Roy ) की जगह लेने के लिए संपर्क किया है. इसी के साथ सुरेश रैना ( Mr IPL Suresh Raina ) के फैन्स की बची खुची उम्मीदें भी टूटती हुई दिख रही हैं. 

गुजरात टाइटंस क्यों ले रही है अफगानी यंग प्लेयर?

रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz in IPL) आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL Auction 2022) में अनसोल्ड रहे थे. उन्होंने अपना बेस प्राइज 50 लाख रुपये रखा था. लेकिन जैसन रॉय जैसे बड़े प्लेयर की जगह महज 20 साल के गुरबाज को लेने के फैसले से लोग हैरान जरूर हो सकते हैं. हालांकि गुरबाज भले ही महज 20 साल के हों, लेकिन वो राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान जैसे शानदार अफगानी स्पिनरों की गेंदों पर कीपिंग करते रहे हैं. इसके अलावा वो टॉप ऑर्डर में ताबड़तोड़ बैटिंग भी करते हैं. ये चीजें उनके पक्ष में गई. दूसरी वजह गुजरात टाइटंस के पास बैकअप विकेटकीपर न होना है. गुजरात टाइटंस के पास ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) मुख्य विकेटकीपर हैं. वो इस समय ऑफ फील्ड कई मामलों में उलझे हैं. उन्हें भारतीय टीम के टेस्ट स्क्वॉड से ये कहते हुए छुट्टी दे दी गई कि अब भारतीय टीम नया विकेटकीपर चाहती है. ऐसे में गुजरात टाइटंस ने गुरबाज की तरफ देखा. उन्हें लेने की तीसरी वजह हैं ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू वेड. चूंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने अपने खिलाड़ियों को 8 अप्रैल से पहले आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शामिल होने से रोक दिया है, ऐसे में शुरुआती समय में कोई दिक्कत आती है तो गुरबाज (Gurbaz) गुजरात की टीम को संभालने के लिए होंगे. फिलहाल उनके नाम को बीसीसीआई (BCCI) के पास मंजूरी के लिए भेज दिया गया है और हरी झंडी मिलते ही वो टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

28 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ पहला मुकाबला

बता दें कि 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स को अपना पहला मुकाबला 28 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है. ये टीम अपना आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी.

IPL 2022 में Gujarat Titans के मैच, देखें Full Schedule

28 मार्च गुजरात टाइटन्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स, शाम 7.30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
2 अप्रैल गुजरात टाइटन्स vs दिल्ली कैपिटल्स, शाम 7.30 बजे, एमसीए स्टेडियम, पुणे
8 अप्रैल पंजाब किंग्स vs गुजरात टाइटन्स, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम – सीसीआई
11 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद vs गुजरात टाइटन्स, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
14 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटन्स, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
17 अप्रैल गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स, शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम, पुणे
23 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स vs गुजरात टाइटन्स, 3:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
27 अप्रैल गुजरात टाइटन्स vs सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
30 अप्रैल गुजरात टाइटंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दोपहर 3:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम – सीसीआई
3 मई गुजरात टाइटन्स vs पंजाब किंग्स, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
6 मई गुजरात टाइटन्स vs मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम – सीसीआई
10 मई लखनऊ सुपर जायंट्स vs गुजरात टाइटन्स, शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम, पुणे
15 मई चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटन्स, 3:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
19 मई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs गुजरात टाइटन्स शाम 7:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम