logo-image

IPL 2022: बटलर, राहुल नहीं इस खिलाड़ी ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है.

Updated on: 28 May 2022, 11:29 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला 29 मई रविवार को गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के बीच है. आईपीएल के इस सीजन में पहली बार लीग का हिस्सा बनी लखनऊ सुपर जाएंट्स का सफर शानदार रहा है. लखनऊ की टीम एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी से हारकर लीग से बाहर हुई है. लेकिन आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. आईपीएल के इस सीजन में क्विंटन डी कॉक ने केकेआर (KKR) के खिलाफ 70 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 140 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 10 बेहतरीन छक्के देखने को मिले थे. क्विंटन डी कॉक  (Quinton de Kock) की ये पारी आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी पारी थी. 

यह भी पढ़ेंं: IPL 2022 : रजत पाटीदार के अलावा, सिर्फ तीन और बल्लेबाज कर सके हैं ये कारनामा

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले लिस्ट में दूसरे नंबर पर सीएसके के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) हैं. आईपीएल के इस सीजन में रॉबिन उथप्पा के बल्ले से एक पारी में 9 छक्के देखने को मिले. इस लिस्ट में जोस बटलर नंबर तीन पर हैं. जोस बटलर (Jos Buttler) के भी बल्ले से 9 छक्के देखने को मिला.