/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/20/ipl-trophy-85.jpg)
ipl 2022 playoff match is going to start gt lsg rr dc ( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 : आईपीएल 2022 के लीग मैच अब अपने समाप्ति की तरफ हैं. वहीं प्लेऑफ के मैच शुरू होने जा रहे हैं. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स अपनी जगह प्लेऑफ में बना चुके हैं. वहीं राजस्थान, दिल्ली और बेंगलुरु इन तीनों में से कोई दो टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगे. लेकिन प्रदर्शन के आधार पर हम आज आपको बताते हैं कि कौन सी वो 4 टीम में आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में हमें नजर आ सकती हैं.
यह भी पढ़ें - CSK vs RR : धोनी राजस्थान को हरा जीत के साथ IPL 2022 का समापन कर पाएंगे!
गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली सबसे पहली टीम थी. आईपीएल 2022 इस टीम के लिए पहला सीजन है. लेकिन पहली सीजन में गुजरात में धूम मचा कर रख थी. हार्दिक की कप्तानी वाली टीम बेहतरीन प्रदर्शन करती जा रही है. इतना ही नहीं गुजरात टाइटंस के साथ लखनऊ सुपरजाइंट्स भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. ऐसे में पहला प्लेऑफ का मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ के बीच में होना तय है.
गुजरात और लखनऊ के बाद अगर तीसरी और चौथी टीम की बात करें तो राजस्थान और दिल्ली के चांसेस ज्यादा है. राजस्थान रॉयल्स की नजर नंबर दो पर है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट बेंगलुरु से अच्छा है. ऐसे में कल यानी 21 तारीख को होने वाले मुकाबले में मुंबई को हराना होगा और टॉप 4 में जगह इस टीम की बन जाएगी.