logo-image
लोकसभा चुनाव

IPL 2022 News : ये हो जाएगा बड़ा बदलाव, आपको भी मिलेगा पूरा मजा!

आईपीएल 2022 आईपीएल 2021 से काफी हद तक अलग होने वाला है. यानी जो बातें पहले हो रही थी, अब उसमें बदलाव का वक्‍त आ गया है.

Updated on: 31 Dec 2021, 09:11 PM

नई दिल्‍ली :

अब आईपीएल 2022 शुरू हो रहा है. एक बार फिर आईपीएल 2022 की तैयारी तेजी से चल रही है. इसके लिए मेगा ऑक्‍शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. हालांकि बीसीसीआई की ओर से इसको लेकर अपडेट दिया जाना अभी बाकी है. आईपीएल 2022 आईपीएल 2021 से काफी हद तक अलग होने वाला है. यानी जो बातें पहले हो रही थी, अब उसमें बदलाव का वक्‍त आ गया है. बीसीसीआई की ओर से लगातार इसको और भी बेहतर करने की कोशिश की जा रही है, ताकि दर्शकों को भी ज्‍यादा मजा आए. मेगा ऑक्‍शन फरवरी में होगा और उसके बाद उम्‍मीद है आईपीएल 2022 का आयोजन अप्रैल में होगा, हालांकि अभी पूरा शेड्यूल आना बाकी है. 

यह भी पढ़ें : IND vs SA ODI Series : रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल बाहर, रोहित शर्मा पर ये है अपडेट 

आईपीएल 2022 एक बार फिर भारत में होने जा रहा है. इससे पहले आईपीएल 2021 का आयोजन भी बीसीसीआई ने भारत में ही तय किया था, आधे मैच हो भी गए थे, लेकिन उस वक्‍त कोरोना की दूसरी लहर अपने चरम पर था. इसलिए अभी आधा ही आईपीएल हो पाया था कि इसी बीच बायो बबल में छेद हो गया और कुछ कोरोना के केस सामने आए, पहले बीसीसीआई ने कुछ मैच स्‍थगित किए और उसके बाद उसे सस्‍पेंड कर दिया गया. उसके बाद बचा हुआ आईपीएल का सीजन यूएई में आयोजित किया गया. इससे पहले आईपीएल 2020 के पूरे सीजन का आयोजन यूएई में ही हुआ था. जो आईपीएल का पहला फेज भारत में खेला गया, उसमें दर्शकों की एंट्री नहीं थी. अब अगर भारत में ही आईपीएल होगा तो संभावना है कि दर्शकों की एंट्री हो सकती है. हालांकि इसमें कुछ प्रतिबंध जरूर लगाए जा सकते हैं. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही कहा था कि आईपीएल 2022 भारत में ही होगा, लेकिन उस वक्‍त कोरोना का एक नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भारत में नहीं था. अब ये नया वेरिएंट आ गया है. ऐसे में बीसीसीआई आने वाले वक्‍त में क्‍या फैसला करता है, ये देखना होगा. अभी आईपीएल के आयोजन में वक्‍त है और अगर तब तक कोरोना के केस कुछ और कम हो गए तो कुछ शर्तों के साथ दर्शकों की एंट्री दी जा सकती है. हो सकता है कि जब मेगा ऑक्‍शन का आयोजन फरवरी में होगा तो फिर देखना होगा कि बीसीसीआई की ओर से कुछ नया बयान सामने आ सकता है कि नहीं.