/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/23/rohit-sharma-mahela-jayawardene-47.jpg)
Rohit Sharma Mahela Jayawardene ( Photo Credit : File Photo)
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज दो दिन बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की भिड़ंत से हो जाएगा. आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेलने के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) भी काफी उत्साहित है. मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से है. आईपीएल 2022 के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने बड़ा ऐलान किया है. आइए जानते हैं कि महेला जय़वर्धने ने क्या कहा है.
आईपीएल 2022 के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने बताया कि रोहित शर्मा के साथ कौन ओपनिंग करेगा. जयवर्धने ने कहा कि मेरा मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) की जोड़ी बढ़िया जोड़ी है. ईशान किशन विकेटकीपर-बल्लेबाज भी हैं. ऐसे गिने-चुने ही विकेटकीपर हैं, जो टॉप थ्री, यानी टॉप ऑर्डर में बढ़िया बैटिंग कर सकते हैं.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जबकि मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में 21 खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ को मिला मार्क वुड का विकल्प, इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत
मुंबई इंडियंस की स्क्वाड:
Mahela on Dewald: "We haven't finalized the playing XI. We are excited to see him in the nets, he is a committed young man and keen to learn, that’s good to see."#OneFamily#DilKholKe#MumbaiIndians
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 23, 2022
रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, आर्यन जुयाल, रमनदीप सिंह, कायरन पोलार्ड, एन तिलक वर्मा, संजय यादव, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, फैबियन एलन, बेसिल थम्पी, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, टाइमल मिल्स, रिले मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद अरशद ख़ान, डेनियल सैम्स.