IPL 2022: मोईन अली का विजा क्लियर, फिर भी नहीं खेल पाएंगे आईपीएल!

सीएसके के सबसे विश्वसनीय खिलाड़ियों में से एक मोईन अली को आईपीएल का पहला मुकाबला खेलते हुए आप नहीं देख पाएंगे.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Moeen Ali

Moeen Ali ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज दो दिन बाद सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के भिड़ंत से हो जाएगा. आईपीएल 2022 में स्टेडियम की क्षमता की 25 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम (Stadium) में बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगे. आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेलने के लिए दोनों टीमें काफी उत्साहित हैं. लेकिन सीएसके (CSK) का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आपको बता दें कि टीम के सबसे विश्वसनीय खिलाड़ियों में से एक मोईन अली (Moeen Ali) को आईपीएल का पहला मुकाबला खेलते हुए आप नहीं देख पाएंगे. 

Advertisment

सीएसके (CSK) के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली (Moeen Ali) को आईपीएल (IPL) खेलने के लिए वीजा मिल गया है. आपको बता दें कि वीजा क्लीयर होने के बाद मोईन अली (Moeen Ali) आज मुंबई (Mumbai) पहुंच जाएंगे. मोईन अली (Moeen Ali) के विजा ट्रेवल डाक्यूमेंट्स क्लियर नहीं होने से वीजा नहीं मिला था. अब मोईन अली (Moeen Ali) के मुंबई आने की खबर से सीएसके (CSK) फैंस काफी खुश हैं.  

यह भी पढ़ें: IPL 2022: सुरेश रैना की शानदार वापसी, इस भूमिका में कर रहे IPL डेब्यू

बड़ी बात यह है कि मोईन अली (Moeen Ali) मुंबई आज आ जाएंगे, लेकिन कोरोना (Corona) की गाइडलाइन की वजह से केकेआर के खिलाफ आईपीएल (IPL) का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. क्वारंटीन नियम के हिसाब से देखें तो मोईन अली (Moeen Ali) को तकरीबन तीन दिन आइसोलेशन (Isolation) में रहना होगा. इसके बाद वो टीम से जुड़ सकेंगे. आपको बता दें कि 24 मार्च को अगर मोइन अली (Moeen Ali) मुंबई (Mumbai) पहुंचते हैं तो 26 मार्च तक वह क्वारंटीन में रहेंगे और 27 तारीख को वह टीम से जुड़ेंगे. ऐसे में वह दूसरे मैच से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

csk MS Dhoni ipl 2022 first match Moeen Ali ipl-2022 CSK vs KKR
      
Advertisment