/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/15/1600x960ipl-66.jpg)
cricket( Photo Credit : instagram)
IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. सभी टीमें ये रणनीति बनाने में लगी हैं कि किस खिलाड़ी के लिए कितनी बोली लगानी है लेकिन मेगा ऑक्शन की डेट से पहले ही टीमें असमंजस में फंस गई हैं. ये असमंजस विदेशी खिलाड़ियों को लेकर है. दरअसल, विदेशी खिलाड़ियों को लेकर टीमों के मन में बड़ा सवाल होगा. ये सवाल क्यों होगा आपको बताएंगे लेकिन इसे समझने से पहले पिछले आईपीएल की घटनाओं को समझना होगा.
इसे भी पढ़ेंः गांगुली ने नहीं की कप्तानी पर बात, खेलूंगा वनडे सीरीजः विराट कोहली
पिछले आईपीएल यानी आईपीएल 2021 की शुरुआत भारत में हुई थी. यह आयोजन मार्च-अप्रैल में शुरू हुआ था. इसमें तमाम विदेशी खिलाड़ी खेल रहे थे. आईपीएल के बीच में ही कोरोना महामारी का असर बढ़ने लगा. हालत ये हो गई कि ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जैंपा आईपीएल के बीच में ही वापस चले गए. उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर डर जताया. ऑस्ट्रेलिया वापस जाकर उन्होंने कोरोना महामारी के बीच अव्यवस्था का भी आरोप लगाया. इसके बाद कोरोना महामारी के कारण ही आयोजन बीच में रोकना पड़ा. इसके कुछ महीने बाद दुबई में आईपीएल के बचे हुए मैच हुए. हालांकि दुबई में आयोजन से पहले भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें कोरोना के कारण अंतिम टेस्ट मैच नहीं खेला जा सका था. इसके बाद इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने आईपीएल के मैचो में खेलने से मना कर दिया था. हालांकि तीनों खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया लेकिन तमाम क्रिकेट प्रेमी ये मानते रहे के भारत के अंतिम टेस्ट नहीं खेलने के कारण बायकॉट किया गया है.
Must Watch NN SPORTS LIVE
अब आईपीएल 2022 का आयोजन फिर मार्च-अप्रैल में होना है. एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है. इस बार ओमीक्रॉन नाम का नया वेरिएंट सामने आया है. ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों को डर हो सकता है कि कई फिर से कोई विदेशी खिलाड़ी बीच आयोजन में वापस जाने की बात न करे. आशंका तो ये भी हो सकती है कि ज्यादा संक्रमण बढ़ा तो खिलाड़ी आने से ही मना कर दे. इस डर को देखते हूए टीमें फूंक-फूंककर कदम रखेंगी और किसी भी विदेशी खिलाड़ी पर बोली लगाने से पहले अच्छी-तरह सोच विचार करेंगी.
Source : Sports Desk