logo-image

IPL 2022 Mega Auction : आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम, कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे

माना जा रहा है कि जनवरी 2022 में मेगा ऑक्शन होगा, इसके बाद मार्च के आखिर में या फिर अप्रैल से आईपीएल का सीजन शुरू हो जाएगा. इन 14 सालों में कई टीमें आईं और चली गईं, वहीं कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जो पहले आईपीएल से लगातार अभी तक खेल रही हैं.

Updated on: 19 Nov 2021, 09:14 PM

नई दिल्‍ली :

आईपीएल 2022 की तैयारी जारी है. आईपीएल में इस बार फिर से दस टीमें खेलती हुई नजर आने वाली हैं. जो आठ टीमें पहले से खेल रही थीं, वो तो खेल ही रही हैं, साथ ही लखनऊ और अहमदाबाद की दो नई टीमें भी शामिल हो रही हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब आईपीएल में दस टीमें खेल रही हों, इससे पहले साल 2011 में भी आईपीएल में दस टीमें थीं. हालांकि बाद में फिर आठ टीमें हो गईं. ठीक दस साल बाद फिर से दस टीमें हो गई हैं. आईपीएल के अब तक 14 साल हो गए हैं और अब हम 15वें साल में प्रवेश कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जनवरी 2022 में मेगा ऑक्शन होगा, इसके बाद मार्च के आखिर में या फिर अप्रैल से आईपीएल का सीजन शुरू हो जाएगा. इन 14 सालों में कई टीमें आईं और चली गईं, वहीं कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जो पहले आईपीएल से लगातार अभी तक खेल रही हैं. लेकिन इस साल जब दो नई टीमों का ऑक्‍शन हुआ तो कमाल ही हो गया. इस साल ऐसा हुआ, जिसका अंदाजा भी शायद नहीं था. इस साल हमें आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम मिली. इस टीम की कीमत इतनी है कि जानकार आपके भी होश उड़ जाएंगे. 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 : आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी 175 रन बनाने के बाद भी खुश नहीं क्रिस गेल

आईपीएल में इस साल लखनऊ और अहमदाबाद की एंट्री हुई है. बात सबसे पहले करते हैं आईपीएल की सबसे सस्‍ती टीम की. टीम है राजस्‍थान रॉयल्‍स, जिसने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीतकर सनसनी मचा दी थी. इस टीम की कीमत सबसे कम है. ये टीम 502 करोड़ रुपये में खरीदी गई थी. इसके बाद जो टीम है, उसका नाम कोलकाता नाइटराइडर्स है, जो अब तक दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. इसकी कीमत 563 करोड़ रुपये है. इसके बाद नंबर आता है पंजाब किंग्‍स का. पहले इस टीम का नाम किंग्‍स इलेवन पंजाब था, लेकिन बाद में नाम बदलकर पंजाब किंग्‍स हो गया. नाम बदलने के बाद भी अभी तक ये टीम एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. इस टीम की कीमत 570 करोड़ रुपये है. दिल्‍ली कैपिटल्‍स एक और ऐसी टीम है जो ट्रॉफी जीतने के लिए तरस रही है, हालांकि इस टीम ने भी अपना नाम दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को बदलकर दिल्‍ली कैपिटल्‍स रख लिया था. इसकी कीमत 630 करोड़ रुपये है. सबसे महंगी टीमों में अब बात एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की. ये टीम बीच में दो साल सस्‍पेंड भी रही, उसके बाद उसकी वापसी हुई. टीम ने अब तक चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. इस टीम की कीमत 682 करोड़ रुपये है. इसके बाद है हैदराबाद की टीम, जिसे आप सनराइजर्स हैदराबाद के नाम से जानते हैं. इस टीम की कीमत 802 करोड़ रुपये है. 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction : हर टीम को मेगा ऑक्‍शन में खरीदने होंगे कम से कम इतने खिलाड़ी 

अब बात करते हैं आईपीएल की सबसे महंगी पांच टीमों की. तो पांचवें नंबर पर आती है आरसीबी की टीम. ये टीम भी ऐसी है, जो पहले आईपीएल से अभी तक खेल रही है, लेकिन इसे भी अभी तक ट्रॉफी जीतने का सौभाग्‍य नहीं मिला है. इस टीम की कीमत 837 करोड़ रुपये है. सबसे महंगी चौथी टीम मुंबई की है. ये आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है. मुंबई इंडियंस की टीम अब तक पांच बार ट्रॉफी जीत चुकी है, जो अभी तक कोई भी नहीं कर पाया है. इस टीम की कीमत 839 करोड़ रुपये है. सबसे महंगी दूसरी टीम अब अहमदाबाद की हो गई है, जो इसी साल खरीदी गई और इसकी कीमत 5625 करोड़ रुपये है. इसकी कीमत अचानक से काफी बढ़ गई है. अहमदाबाद की टीम पहली बार आईपीएल में हिस्‍सा लेने जा रही है. अब बात आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम की बात. ये है लखनऊ की टीम, जो इसी साल खरीदी गई है और इसके लिए रिकॉर्ड कीमत अदा की गई है. इस टीम की कीमत 7090 करोड़ रुपये है. जो एक कीर्तिमान है. हालांकि जिन आठ टीमों की कीमत यहां बताई गई है, ये उस वक्‍त की है, जब ये खरीदी गई थीं, अब इन सभी टीमों की कीमत भी काफी बढ़ चुकी है. लेकिन यहां ये भी ध्‍यान रखिएगा कि कोई भी टीम कीमत से बड़ी नहीं बनती. टीम बड़ी बनती है, खिताब जीतने से और खिलाड़ियों के प्रदर्शन से. देखना होगा कि अब अगले साल होने वाले आईपीएल में आठ पुरानी और दो नई टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं.