/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/07/sunil-narine-61.jpg)
Sunil Narine ( Photo Credit : File Photo)
आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी चल रही है. सभी टीमें मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तारीख का इंतजार कर रही हैं. लेकिन इससे पहले सभी पुरानी आठ टीमें आईपीएल 2022 के लिए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल 2022 के लिए चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इन चार खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी सुनील नारायण भी हैं. आज सुनील नारायण (Sunil Narine) की मैरिज एनिवर्सरी है. केकेआर (KKR) ने सुनील नारायण की मैरिज एनिवर्सरी पर शुभकामनाएं दी है. आइये जानते हैं कि केकेआर ने क्या कहा है.
केकेआर ने सुनील नारायण (Sunil Narine) के मैरिज एनिवर्सरी (Marriage Anniversary) पर सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी और उनकी पत्नी अंजेलिया (Jilla) की तस्वीर शेयर कर लिखा है कि इस जोड़े को सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देने में हमारे साथ शामिल हों! केकेआर (KKR) ने आगे लिखा कि यह प्यार की साझेदारी है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: इस साल इन बल्लेबाजों ने ठोका शतक, टीमें खरीदने को बेताब!
Join us in wishing this 𝘪𝘯𝘤𝘳𝘦𝘥𝘪𝘣𝘭𝘦 couple a very happy anniversary! ⤵️
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 7, 2022
It’s a partnership of love 💜💛#SunilNarine#Jellia#KKR#AmiKKRpic.twitter.com/dvcP6zkMDP
सुनील नारायण (Sunil Narine) के आईपीएल करियर की बात करें तो आईपीएल के 134 मैचों में सुनील नारायण ने 143 विकेट अपने नाम किया है. आईपीएल 2021 में सुनील नारायण ने 14 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किया था. यही कारण है कि केकेआर ने आईपीएल 2022 के लिए भी सुनील नारायण (Sunil Narine) को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया है.