IND vs ENG: केएल राहुल बड़ी पारी खेलने से चूके, इंग्लैंड के खतरनाक तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने इस तरह किया आउट
'मेरे साथ धोखा हुआ है'... जब मनोज कुमार ने शाहरुख-फराह खान को कोर्ट में घसीटा
'नाम छुपाकर कारोबार नहीं करना चाहिए', क्यूआर कोड विवाद पर एसटी हसन का बयान
PM Kisan 20th installment Date: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त से पहले सरकार की बड़ी चेतावनी!
Monsoon Session Live Update: 'पहले ही दिन पहलगाम हमले पर पीएम राष्ट्र को संबोधित करते'- गोगोई
अनुपम खेर के मैनेजर हरमन डिसूजा ने किया 'तन्वी द ग्रेट' से एक्टिंग डेब्यू
मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष दोहरा रवैया अपना रहा: विजय चौधरी
महाराष्ट्र के राज्‍यपाल ने कहा कई भाषाएं सीखनी चाहिए, सुशीबेन शाह ने इसे सराहा
अहमदाबाद : स्‍प्री योजना के तहत पुराने नियोक्‍ता ईएसआईसी में 31 दिसंबर तक करा सकेंगे पंजीकरण

IPL 2022 Mega Auction: RR की टीम में जानें को तैयार ये दिग्गज खिलाड़ी!

आईपीएल 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने तीन खिलाड़िय़ों को रिटेन किया है. आरआर ने संजू सैमसन, जोश बटलर और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया है. आइये जानते हैं कि मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स किन खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है.

आईपीएल 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने तीन खिलाड़िय़ों को रिटेन किया है. आरआर ने संजू सैमसन, जोश बटलर और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया है. आइये जानते हैं कि मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स किन खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
IPL 2022 Mega Auction Rajsthan Royals

IPL 2022 Mega Auction Rajsthan Royals ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होने में बस दो दिन ही बचे हैं. सभी फ्रेंचाइजियां मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए अपनी रणनीति बना चुकी हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि राजस्थान रॉयल्स मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को टारगेट करेगी. आईपीएल 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने तीन खिलाड़िय़ों को रिटेन किया है. आरआर ने संजू सैमसन, जोश बटलर और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया है. आइये जानते हैं कि मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स किन खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है.

Advertisment

मेगा ऑक्शन से पहले ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा है कि आईपीएल 2022 के लिए होने वाला मेगा ऑक्शन उनकी टीम लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वे अगले पांच साल वर्षों के लिए सही खिलाड़ियों को चुनकर मजबूत आधार बनाना चाहते हैं. 

राजस्थान रॉयल्स ने जिन तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, ये सभी खिलाड़ी सलामी बल्लेबाजी के साथ ही मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. यशस्वी जायसवाल को छोड़ दें तो संजू सैमसन और जोश बटलर किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. टीम को मध्यक्रम में कुछ और खिलाड़ियों की और जरुरत है, ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम मध्यक्रम के लिए सुरेश रैना, श्रीकर भरत, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, सरफराज खान, शिमरोन हेटमायर, विजय शंकर, मनीष पांडेय जैसे खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Mega Auction: KKR की टीम में इन खिलाड़ियों का शामिल होना तय!

जबकि गेंदबाजी की बात करें तो आरआर की टीम ट्रेंट बोल्ट, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगि़डी, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल जैसे दिग्गज गेंजबाजों को टारगेट कर खरीदने की पूरी कोशिश करेगी. आरआर की टीम किसी भी गेंदबाज को रिटेन नहीं की है. ऐसे में टीम इन खिलाड़ियों को खरीदकर गेंदबाजी मजबूत करेगी. 

ipl ipl-2022 ipl-2022-mega-auction rr IPL mega auction Rajsthan Royals RR Target Player
      
Advertisment